अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार वाइक भी की गई जप्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार वाइक भी की गई जप्त

 अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार वाइक भी की गई जप्त



    सुरेन्द्र जैन- सांकरा निको/धरसीवां


    शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर सूचना पर एक कोचिये को धर दबोचा उसके पास से अवैध शराब इस कारोबार में उपयोग की जा रही वाइक को भी जप्त किया गया है।

    पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर बंगोली नहर के पास अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी हरिशंकर साहू पिता स्व. टीकाराम साहू आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम निलज़ा को पकड़ा। आरोपी के पास से 180 पौव्वा देशी मदिरा (जुमला 32.400 बल्क लीटर) कीमती लगभग 16200/ रुपये, बिक्री रकम 360/ रुपये नगदी एवं एक नग मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के पास मदिरा रखने व विक्रय के संबंध में कोई वैध कागजात न होने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 106/2021 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads