भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर युवा हस्ताक्षर अभियान में हुए सम्मिलित
भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर युवा हस्ताक्षर अभियान में हुए सम्मिलित
आरंग
आरंग भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश नेतृत्व व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के अहवान एवं जिला अध्यक्ष संचित तिवारी के निर्देश पर भाजयुमो आरंग मंडल व्दारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग PSC में हो रही गड़बड़ी ,भ्रष्टाचार ,अनियमितता व दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही न किये जाने के विरोध मे अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर हस्ताक्षर महाअभियान चलाया जा रहा है। उक्त अवसर पर क्षेत्र के महाविद्यालयो व युवाओ के बीच युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व्दारा समर्थन माँगा गया। इस अभियान में प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर शामिल हुए । मिलिन्द चन्द्राकर ने बताया कि पीएससी घोटाले के संबंध में हमने पहले भी जिले कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था । लोक सेवा आयोग की मनमानी के चलते योग्य युवा अपने अधिकार से वंचित हो यह भाजयुमो कभी स्वीकार नही करेगा व उनके हक के लिए लड़ाई लड़ेगा । इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री सुशील जलक्षत्री , अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ,जिला मीडिया सह प्रमुख अविनाश विककी साहू , जिला कार्यालय प्रभारी तुषार भार्गव, जिला प्रशिक्षण प्रमुख सूरज साहू विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक गुप्ता , मंडल अध्यक्ष रितेश साहू व मंडल महामंत्री खिलेश धुरंधर मंडल उपाध्यक्ष नेम कुमार साहू , दिनेश लोधी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।