प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र खड़मा ओमशांति भवन में होली का पर्व धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र खड़मा ओमशांति भवन में होली का पर्व धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया
छूरा(गरियाबंद)
छुरा विकासखंड के प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय सेवा केंद्र खड़मा ओमशांति भवन में होली का पर्व धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया ।सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु बहन ने ब्रह्मा वात्सो एवं क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल में भी खुद सुरक्षित रहकर परिवार को भी सुरक्षित रखने ,एवं ईश्वरीय मर्यादा के अनुसार खान पान में विषेस ध्यान देने ,स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने ,एवं शासन के नियम,वा आदेशों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की बात कही । अपने आशीर्वचन में पवित्रता के प्रतीक होली के पावन पर्व पर अपने अंदर की समस्त बुराइयों को , काम ,क्रोध ,लोभ , मोह ,अहंकार के साथ साथ मन के अंदर ईर्ष्या द्वेष घृणा नफरत आदि नकारात्मक ऊर्जा से उत्पन्न होने वाली मानो विकारों को होलिका में दहन कर मन के अंदर प्रेम , क्षमा, दया, करुणा के साथ साथ मानवीय मूल्यों को जीवन में अपनाकर मन और बुद्धि को पवित्र बनाए,वा जीवन में दिव्य एवं पवित्र संस्कार धारण करते हुए एक सुंदर संसार के निर्माण में परमात्मा के ईश्वरीय कार्य को सफल बनाने के निमित बने। होली का पर्व हमे यही संदेश देता है
राजीव धवल राउरकेला उड़ीसा ने जीवन में मूल्यों की महत्व एवं नशा मुक्ति पर अपना विचार रखते हुए मानव मूल्य के लिए नशा को कैंसर से भी बहुत खतरनाक बताया ।एवम् नशा से दूर रहने वा इनके प्रभाव का परिवार एवं समाज पर गहरा असर पड़ने के कारण परिवार के बिखराव एवं पतन की बात कही । उन्होंने विगत 22 साल से नशा मुक्ति अभियान के तहत भारत के विभिन्न राज्यो मध्य प्रदेश ,उड़ीसा, उत्तर प्रदेश ,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में ब्रह्मकुमारी संस्थान के तहत नशा मुक्ति अभियान चलाकर ईश्वरीय सेवाए प्रदान कर रहे है ।आपने22 वर्षो के जीवंत अनुभव को सभी के समक्ष रखते हुए हजारों लोगों के जीवन की समस्याओं को नशा मुक्ति अभियान के माध्यम देखे वा लोगो के नई जीवन की प्रेरणास्त्रोत बने राजयोगी राजीव भाई सभी को नशा के साथ साथ मनुष्य जीवन में होने वाले मनोविकारों से भी मुक्त होकर एक दिव्य और अलौकिक जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे है ,मानव सेवा में अग्रसर है। तदुपरांत होलिका दहन कर अपने अपने मन के अंदर की बुराइयों को होलिका को अर्पण कर पवित्रता को धारण करने का संकल्प लिए ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के अगहन सिंह ठाकुर,गोविंद यादव, हेमलाल यादव,नारायण निषाद,रोहन सोनी,अलख राम निषाद, यादराम साहू ,उपेंद्र चंद्राकर,रोशन देवांगन,तेजस्वी यादव,सहित माताएं वा बहने एवम् बच्चे उपस्थिति थे।



