एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने खाया जहर, 2 की मौत, 1 की हालत बेहद गंभीर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने खाया जहर, 2 की मौत, 1 की हालत बेहद गंभीर

   एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने खाया जहर, 2 की मौत, 1 की हालत बेहद गंभीर




फिंगेश्वर(गरियाबंद)

मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरापाल का है जहां एक ही परिवार के 3 लोगों ने  कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीसरे का ईलाज मेकाहारा रायपुर में जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेरापाल निवासी दुर्गेश साहू उम्र 50 ने अपनी पत्नी पुनिया बाई और 48 वर्षीय बेटे पुष्पेन्द्र उम्र 24 के साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया आज सुबह जब काफी देर तक भी उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो घर के बगल में रहने वाले दुर्गेश के छोटे भाई जागेश्वर साहू ने आशंकावश अपने घर की छत से दुर्गेश के घर के भीतर झांककर देखा तो आंगन में पुष्पेन्द्र मरणासन्न हालत में दिखाई दिया इसके बाद उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी।

लोगों ने किसी तरह दुर्गेश के घर का दरवाजा खोला तो अंदर कमरे में दुर्गेश और उसकी पत्नी पुनिया बाई भी मरणासन्न हालत में बिस्तर पर पड़े हुए थे तीनों ने खेत में छिड़कने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन किया था, जिसकी बदबू उनके शरीर के साथ-साथ पूरे घर में फ़ैल गई थी तीनों को तत्काल संजीवनी 108 की सहायता से राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहाँ दुर्गेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया जहाँ कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान पुनिया बाई की भी मृत्यु हो गई वहीँ पुष्पेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है पुष्पेन्द्र की शादी हो चुकी है और घटना के वक्त उसकी पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी . तीनों के द्वारा सामूहिक आत्महत्या का निर्णय क्यों किया गया ? इसका पता पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही लग पाएगा फिलहाल घटना के बाद से समूचे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads