कोरोना
छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिलों को जारी किया आदेश
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
Edit
कोरोना पर लापरवाही पड़ेगी भारी! बिना मास्क पकड़े गए तो लगेगा 500 रुपये जुर्माना..
छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिलों को जारी किया आदेश
कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन अधिक संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले जाने वाले जुर्माने की राशि बढ़ा दी है। अब बिना मास्क घूमते पाए जाने वालों से 200 की जगह 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इस संबंध में सरकार ने सभी जिलों में निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि लोग मास्क की जगह फेस कवर का भी उपयोग कर सकते हैं।
Previous article
Next article


