*तीन घण्टे की मशक्कत के बाद बीच मे फंसे हेल्पर को निकाला* *गैस कटर की मदद से काटकर निकाला - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*तीन घण्टे की मशक्कत के बाद बीच मे फंसे हेल्पर को निकाला* *गैस कटर की मदद से काटकर निकाला

 दर्दनाक सड़क हादसा,धान से भरा 10 चक्का कोयला से भरे 12 चक्का से भिड़ा



*तीन घण्टे की मशक्कत के बाद बीच मे फंसे हेल्पर को निकाला*





*गैस कटर की मदद से काटकर निकाला*

*धरसीवां पुलिस को हेल्पर की जान बचाने में मिली सफलता*

     सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोल्हान नाला के समीप सुबह सुबह बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ फेक्ट्री का कोयला लेकर सड़क किनारे खड़े 12 चक्का वाहन  में धान लेकर आ रहा 10 चक्का वाहन पीछे से भिड़ गया भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि कोयला भरे वाहन का ट्राला धान भरे वाहन के केबिन के अंदर तक घुस गया और चालक व हेल्पर बीच मे फंस गए जिन्हें तीन घण्टे की मशक्कत के बाद जीवित निकालने में धरसीवां पुलिस सफल रही।



    जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज सूरजपुर से 10 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 6078 धान लेकर विधानसभा इलाके की एक राइसमिल कि ओर आ रहा था तभी कोल्हान नाला के पास सड़क किनारे कोयला भरकर खड़े 12 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 12 एपी 1049 के पीछे से वह जा घुसा धान से भरे वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि खड़े  कोयले के वाहन का पिछला भाग धान के वाहन के केबिन को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर तक  धंस गया और चालक परिचालक उसमे बुरी तरह फंस गए।

*जान बचाने में लगे पुलिस को तीन घण्टे*

   दर्दनाक हादसा सुबह सुबह 5 बजे हुआ सूचना मिलते ही धरसीवां टीआई नरेंद्र बंछोर पुलिस बक के साथ  मौके पर पहुच गए किसी तरह चालक को तो सुरक्षित निकाल लिया जो मामूली रूप से घायल था उसे वाहन से उपचारार्थ धरसीवां अस्पताल भेज दिया गया लेकिन हेल्पर बहुत बुरी तरह से दोनो वाहनों के बीच केबिन में फंसा था लाख प्रयास के बाद भी उसे निकालने में जब सफलता नही मिली तो सड़क निर्माण कंपनी का हेड्रा ओर कटर मंगाया गया कटर की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्से को काट काटकर अलग किया फिर हेड्रॉ की मदद से हटाकर परिचालक 8 बजे बाहर निकाला जा सका इस तरह तीन की भारी मशक्कत के साथ धरसीवां पुलिस परिचालक अजय की जान बचाने में कामयाब रहे और उसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए तत्काल रायपुर रवाना किया।

  

   *इस्पात गोदावरी का था कोयला*

   पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे कोयला भरा खड़ा 12 चक्का वाहन सिलतरा की इस्पात गोदावरी का कोयला लेकर आ रहा था लेकिन वह सीधे इस्पात गोदावरी न जाकर रास्ते मे क्यों खड़ा था यह समझ से परे है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads