आज का चिंतन(सुविचार) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का चिंतन(सुविचार)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..20-03-2021*..🎋


✍🏻एक एक दाना चुगने को पंछी सौ सौ बार शीश झुकाएं, सौ-सौ पदार्थ खा कर भी बंदा फिर भगवान का शुक्र न मनायें।

💐 *Brahma Kumaris* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
  💥 *विचार परिवर्तन*💥

✍🏻कोई मोमबत्ती जब दूसरी मोमबत्ती को रोशन करती है तब उसकी रोशनी कम नहीं होती। तो हमें दूसरो के साथ मिलकर अपनी ख़ुशी बँटनी है, उनकी परवाह करनी है और उन्हें मदद करना है,क्योंकि यह हमारे जीवन को और अधिक सार्थक बनाता है।
🌹 *σм ѕнαитι.*
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

अनमोल वचन :
*क्रोध, गुस्सा, नफरत ये सब Slow Poison हैं, इन्हें पीते हम खुद हैं और सोचते हैं मरेगा कोई दूसरा। ये तो नामुमकिन है। इससे अच्छा है खुशी और प्यार बाँटे। आओ आज अपने आप से कुछ वादे करें जिससे खुद के और अपनों के सपने सच हों। किसी को धोखा देने से, किसी का दिल दुखाने से हम भी दूसरे भी दुखी हो जाते हैं। 

🙏ओम् शान्ति 🙏

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
    ओम शांति
*जो समझाए भी और समझे भी,*

*वो ही जीवन में सबसे करीब होता है।*           
 *माना कि वक्त बहुत कठिन है, दौर बहुत मुश्किल है, पर हिम्मत और सावधानी से लड़ा जा सकता है।*

*सच है की जिंदगी थोड़ी थम सी गई है, पर हम चाह कर भी इस धीमी गति से नहीं चल सकते।*

*घर में रहकर हम लंबे समय तक नहीं रह सकते इसलिए बहुत जरूरत होने पर ही सावधानी बरतते हुए हमें घर से बाहर निकलना है, अपनी जिंदगी को फिर से गति देनी है।*

*डरे नहीं, बस सावधान रहें।*

 *याद रखें बहादुरी और मूर्खता में बहुत मामूली सा फर्क होता है, लेकिन वही फर्क एक इंसान को जिता देता है और दूसरे को हरा देता है।*
     ॐ शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚


*आपके बॉडी पार्ट्स आपसे कब - कब डरते हैं :*


1 *पेट* (Stomach)

उस वक्त डरा होता है जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करते।


2 *गुर्दे* (Kidneys)

उस वक्त खौफ मे होते हैं जब आप प्यास लगने पर पानी नहीं पीते। 


3 *पित्ताशय* (Gallbladder) 

उस वक्त परेशान होता है जब आप रात 11:00 बजे तक सोते नहीं और सूरज उगने से पहले जागते नहीं हैं।


4  *छोटी आंत* (Small Intestine)

उस वक्त तकलीफ महसूस करती है जब आप ठंडी चीजें पीते हैं और बासी खाना खाते हैं।


5 *बड़ी आंत* (Large Intestine) में उस वक्त ज्यादा तकलीफ होती है जब आप तली हुई या मसालेदार चीज खाते हैं। 


6 *फेफड़े* (Lungs) उस वक्त बहुत तकलीफ महसूस करते हैं जब आप धुआं धूल सिगरेट बीड़ी से भरपूर हवा में सांस लेते हैं।


7   *यकृत* (Liver) उस वक्त बीमार होता है जब आप बहुत तली हुई खुराक और फास्ट फूड खाते हैं।


8    *दिल* (Heart) उस वक्त बहुत गमगीन होता है जब आप ज्यादा नमकीन और कोलेस्ट्रोल वाली चीजें खाते हैं।


9 *अग्न्याशय* (Pancreas) उस वक्त बहुत डरता है जब आप बहुत ज्यादा मिठाई खाते हैं और खासकर जब वह फ्री में मिल रही हो। 


10 *आंखें* (Eyes) उस वक्त तंग आ जाती है जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर पर उनकी तेज रोशनी में काम करते हैं। 


11  *दिमाग* (Brain) उस वक्त बहुत दुखी होता है जब आप नेगेटिव सोचते हैं। 


*अपने शरीर के हर हिस्से का ख्याल रखें । याद रखें ये अंग बाजार में नहीं मिलते है।*


 *।।स्वस्थ रहिए खुश रहिए,मस्त रहिये।।*😊



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads