बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने की कवायदें तेज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने की कवायदें तेज

 बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने की कवायदें तेज



*विधायक ने लगवाई को बैक्सीन,सांकरा को कराया गया सैनिटाइज*

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

 बढ़ते कोरोना संक्रमण से निबटने क्षेत्र में कवायदें तेज होती जा रही हैं वहीं जनप्रतिनिधि भी कोरोना से अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा ने धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोबैक्सीन लगवाया एवं ग्राम पंचायत सांकरा ने गांव के सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज कराया।

   *ग्राम पंचायत बाजार चौक हुआ सैनिटाइज*




   धरसीवां के धनेली में सरपंच के परिवार से ही सप्ताहभर में तीन लोगों की मौत के बाद धनेली से लगे सांकरा में एहतियातन सावधानी बरती जा रही है शुक्रवार को सरपंच श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा उपसरपंच मनोज सायतोड़े गोलू यादव दीना सायतोड़े आदि ने ग्राम पंचायत भवन बाजार चौक मैदान आंगनबाड़ी अटल चौक आदि को सेनेटाइजर मशीन से सैनिटाइज कराया एवं ग्रामीणों को सोशल मास्क लगाकर ही घर से वाहर निकलने व सोशल डिस्टेंश बनाकर ही काम करने की सलाह दी,कोरोना योद्धा सरपंच प्रतिनिधि पंच प्रमोद शर्मा ने कहा कि किसी भी ग्रामीण को सर्दी खांसी हो तो लापरवाही बिल्कुल न करें तुरन्त अस्पताल में जाकर जांच कराएं।



   *कोरोना को हराना है तो सावधानी बरतें*

   क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को कोबैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि कोरोना जैंसी बीमारी से बचने हमे खुद सावधानी बरतने की जरूरत है तभी हम कोरोना को पराजित कर सकते हैं उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह मास्क लगाकर ही घर से निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें कोरोना को हराना है तो हम सभी को गाइडलाइन के अनुसार चलना ही होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads