चेंबर के सदस्यों ने नगर में मास्क-वितरण कर आमजनो को किया जागरूक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चेंबर के सदस्यों ने नगर में मास्क-वितरण कर आमजनो को किया जागरूक

 चेंबर के सदस्यों ने नगर में मास्क-वितरण कर आमजनो को किया जागरूक




गरियबन्द

 कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रकाश रोहरा के नेतृत्व  में चेम्बर ऑफ कॉमर्स  सदस्यों  ने  नगर के  साप्ताहिक बाजार में  पहुँच कर बिना मास्क के खरीददारी कर रहे लोगो को  मास्क पहना कर लोगो से अपील किया कि दो गज दूरी व मास्क लगा कर कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा व सावधानी बरतने कहा । वही प्रकाश चंद रोहरा ने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्राहकों को घर से  मास्क पहनकर निकले , अगर बिना मास्क कोई ग्राहक दुकान पहुचता है तो उनसे निवेदन कर मास्क पहनने का निवेदन करें  आगे प्रकाश चंद रोहरा ने कहा मास्क और सोसल डिस्टेनिग ही एक ऐसा हाथियार है जिससे हम ख़ुद को कोरना से बचा सकते है श्री रोहरा ने कहा वो जितना जयदा से ज्य्दा लोगों को मास्क बाट सके और उनको नियमो को बता सके ताकी वो सभी इस बात को समझे और आगे भी ये संदेस देवे ताकी उनके अपने सुरक्षित रहे कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयवाह है हमें डट कर इसका सामना करना पड़ेगा. हमें कोरोना से हारना नहि है हमें कोरोना को हराना है ..





नगर के विनय दासवानी , मनोज खरे , प्रकाश रोहरा , जला राम ठक्कर , प्रतीक राजपूत हरमेश चावड़ा व नगर के  गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads