*संकुल परसदा विद्या मंदिर में आयोजित हुई TLM निर्माण व प्रदर्शनी*
*संकुल परसदा विद्या मंदिर में आयोजित हुई TLM निर्माण व प्रदर्शनी*
अभनपुर
विकासखण्ड अभनपुर अंतर्गत संकुल केंद्र परसदा विद्यामन्दिर अंतर्गत ग्राम खट्टी में संकुल के समस्त शिक्षको का शिक्षण अधिगम सामग्री TLM निर्माण की कार्यशाला व प्रदर्शनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खट्टी के सरपंच श्री खिलावन निषाद रहे।
विशेष अतिथि के रूप में ग्राम के उपसरपंच पंचगण व शाला विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंनसिंग का पालन किया गया। प्रदर्शनी को संकुल द्वारा प्रतियोगिता में तब्दील कर आयोजन को अधिक रोचक बना दिया।
जिसमे प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक स्तर में लमकेनी ढोण्डरा खट्टी परसदा आमदी व रवेली के सभी शिक्षको ने भाग लिया।
शिक्षको द्वारा बनाये गए अधिगम सामग्री बहुत ही रोचक व उपयोगी साबित हुए।
शिक्षको द्वारा अपने सामग्री का विस्तार से वर्णन भी किया गया। सेवा निवृत्त प्रधानपाठक श्री आर आर साहू व श्री जी आर निषाद
सुश्री के तिवारी प्राचार्य हायरसेकंडरी परसदा श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल प्राचार्य हाई स्कूल रवेली अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मोहम्मद फैज व कु. अंकिता ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने उक्त आयोजन की बहुत तारीफ की।
सभी वरिष्ठ प्रधानपाठक श्री मोतीलाल निषाद श्री प्रदीप कुमार सोनी श्री परमानंद साहू श्री अभय राम देवांगन श्री हलालखोर साहू श्री नरेश यादव श्री शत्रुहन भट्ट श्री मन्नूलाल साहू श्री मनोज कुमार साहू श्री लक्षमेंद्र साहू श्री ओमप्रकाश बघेल श्री हरीश ठाकुर के विशेष सहयोग से पूरी कार्ययोजना संकुल समन्वयक श्री बुद्धेश्वर बघेल द्वारा बनाई गई।
पूर्व माध्यमिक स्तर में श्री अशोक निषाद खट्टी प्रथम व प्राथमिक स्तर से श्री ताराचंद साखरे आमदी प्रथम स्थान प्राप्त किये।
कार्यक्रम में मंच संचालन श्री मन्नूलाल साहू भोजन व्यवस्था श्री हरीश ठाकुर ने सम्हाली।
सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र व विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।







