*उपस्वस्थ्य केंद्र भवन को घेरकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध,पुलिस प्रशासन मौके पर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*उपस्वस्थ्य केंद्र भवन को घेरकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध,पुलिस प्रशासन मौके पर*

 *धनेली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुची 43,कोविड सेंटर ले जाने के विरोध में उतरे ग्रामीण*



*उपस्वस्थ्य केंद्र भवन को घेरकर ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध,पुलिस प्रशासन मौके पर*

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 12 किलो मीटर की दूरी पर धनेली में ग्रामीणों ने उस समय विरोध शुरू करते हुए उपस्वस्थ्य केंद्र को घेर लिया जब वह कोरोना पॉजिटिव को माना कोविड सेंटर शिफ्ट करने में लगे थे।

     अचानक से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुचे ओर स्वस्थ्य अमले को घेर लिया ग्रामीण इस बात से बेहद नाराज दिखाई दिए कि पॉजिटिव को होम आईशोलेशन में न रखकर जबरन कोविड सेंटर माना क्यों भेजा जा रहा है ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि माना सेंटर में भोजन आदि की व्यवस्थाएं ठीक नही हैं ।



   *ग्रामीणो की भीड़ देख उड़े होश*

  अचानक से बड़ी संख्या में ग्रामीणो के पहुचने से उपस्वस्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मियों के मानो होश ही उड़ गए बह इस बात से घबरा गए कि आख़िर हो क्या गया जो ग्रामीण एकाएक इतनी संख्या में आ धमके ओर घेराब कर दिया आनन फानन में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी एवं स्वस्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणो को समझाने बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।


  

 *होम आईशोलेशन में रखना खतरे से खाली नहीं*

   जनपद पंचायत सीईओ बीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण इस बात का विरोध कर रहे हैं कि कोरोना पोजिटिवो को कोविड सेंटर माना शिफ्ट न किया जाए उन्हें होम आईशोलेशन में रखा जाए इसमें अधिकतर उन्ही के परिजन हैं जिन्हें कल  पॉजिटिव आने के बाद माना शिफ्ट किया गया है आज शेष को भी शिफ्ट करने का काम एवं ग्रामीणों के सैंपल लेने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ था तभी ग्रामीणो ने विरोध शुरू कर दिया।



    जनपद सीईओ ने बताया कि अब तक 169 की जांच में 43 पॉजिटिव निकले है सभी को माना कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाएगा होम आईशोलेशन पर रखना खतरनाक साबित हो सकता है क्योकि पूर्व में होम आईशोलेशन में रखने के बाद ऐंसी कई शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों से आ चुकी हैं कि पॉजिटिव या उनके परिजन सावधानी नही रखते ऐंसे में कोरोना के ओर भी फैलने की संभावनाए बढ़ जाती हैं।

   *पुलिस प्रशासन मौके पर*

  ग्रामीणो के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुच गए हैं और ग्रामीणो को समझाने में लगे हुए हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads