*मेकाहारा रायपुर में चल रहा था उपचार,25 अप्रेल को उनका कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आया था* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मेकाहारा रायपुर में चल रहा था उपचार,25 अप्रेल को उनका कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आया था*

 *92 वर्षीय बल्दी बाई कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुई* 



 *मुख्यमंत्री ने  बेहतर से बेहतर उपचार करने दिए थे  निर्देश* 


 *मेकाहारा रायपुर में चल रहा था उपचार,25 अप्रेल को उनका कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आया था* 

गरियाबंद

मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम  कुल्हाड़ीघाट की  रहने वाली 92 वर्षीय बल्दी बाई  करोना को मात देकर  डिस्चार्ज हो गई। ज्ञात है कि बल्दी बाई का 25 अप्रेल को एंटीजन टेस्ट  कोविड पॉजिटिव आया था ।उन्हें सामान्य सर्दी बुखार का लक्षण दिखाई दे रहा था।बल्दी बाई का कोरोना रिपोट पोसिटिव आने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से उपचार मुहैया कराया गया और तत्काल उन्हें रायपुर स्थित मेकाहारा में भर्ती कराया गया । जहां 10 दिनों के उपचार के पश्चात आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज शाम बल्दी बाई गरियाबंद पहुंची । ज्ञात है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी बल्दी बाई  की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की थी और बेहतर से बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए थे । मेकाहारा रायपुर में सफल उपचार के पश्चात बल्दी बाई अब स्वस्थ हो गई है । सीएमएचओ डॉक्टर एनआर नवरत्न ने बताया कि बल्दी बाई कोरोना से मुक्त एवं स्वस्थ होकर वापस आ गई है। यहां जिला चिकित्सालय में सामान्य चेकअप के पश्चात उन्हें गांव कुल्हाड़ी घाट के लिए रवाना किया गया है।उन्होंने कहा कि अभी भी  उनका नियमित तौर पर  स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा ।

डॉ नवरत्न ने बताया कि कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर वे प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य के बारे में रायपुर के डॉक्टर से चर्चा कर जानकारी लेते थे और उनके बेहतर इलाज के लिए प्रयास कर रहे थे ।  ज्ञात है कि  80 के दशक में ग्राम कुल्हाड़ीघाट में ही बल्दी बाई के घर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी सपत्नीक आए थे और उनके हाथों से कन्दमूल का स्वाद चखे थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads