ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर गरीब निर्धन परिवारों सूखा राशन आवंटित कर राहत पहुंचाने का कार्य किया--रूपेश साहू
ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर गरीब निर्धन परिवारों सूखा राशन आवंटित कर राहत पहुंचाने का कार्य किया--रूपेश साहू
फिंगेश्वर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर राजिम के अध्यक्ष रूपेश साहू एवं युवा कांग्रेस नेता वासुदेव साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर गरीब निर्धन परिवारों सूखा राशन आवंटित कर राहत पहुंचाने का कार्य किया उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि जब देश और समाज विकट संकट के दौर से गुजर रहा है, तब संकटग्रस्त अपने भाई बंधुओं की सेवा ही सर्वोत्तम नागरिक कर्तव्य है। वर्तमान समय में संपूर्ण देश एवं प्रदेश भयानक महामारी से जूझ रहा है चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है जिसे ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने युद्ध स्तर पर लोगों को राहत देने का कार्य कर रहे हैं एवं सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है अतः ऐसी परिस्थिति में हम सभी को अपने-अपने शक्ति अनुसार जो संभव हो सके ऐसी सेवा करने की जरूरत है इस वजह से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं युवक कांग्रेसी मिलकर यथासंभव राहत देने का कार्य कर रहे हैं।
श्री साहू ने बताया ग्राम पंचायत जेंजरा के निवासी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री टिकम तारक ने दूरसंचार के माध्यम से मुझे अवगत कराया की यहां रोजमर्रा के जीवन यापन करने वाले दर्जन भर परिवारों को राशन की आवश्यकता है तो हमने तत्काल सुखा राशन उपलब्ध कराकर मदद करने का प्रयास किया।
उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू के साथ युवा नेता वासुदेव साहू ,विधानसभा उपाध्यक्ष खेमू साहू ,एनएसयूआई के कुलेश्वर धनकर ,प्रीतम वर्मा, संयुक्त महामंत्री टिकम तारक, युवा नेता राजेंद्र टोण्डे, खुमान साहू ,जगमोहन राजा यादव, देवेंद्र गोलू साहू, कांग्रेस कार्यकर्ता सजन सिंह कंवर ,नरेंद्र ध्रुव ,मनरखन साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।