रायपुर जिले में बड़ी कार्यवाही--रेत के 27 अवैध भण्डारण एवं अनुमति प्राप्त 17 भण्डारणकर्ता पर कार्यवाही - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रायपुर जिले में बड़ी कार्यवाही--रेत के 27 अवैध भण्डारण एवं अनुमति प्राप्त 17 भण्डारणकर्ता पर कार्यवाही

 रायपुर जिले  में बड़ी कार्यवाही--रेत के 27 अवैध भण्डारण एवं अनुमति प्राप्त 17 भण्डारणकर्ता  पर कार्यवाही



रायपुर

 जिला रायपुर में रेत के अवैध भण्डारण एवं अनुमति प्राप्त भण्डारणकर्ता द्वारा अनुमति मात्रा से अधिक रेत का भण्डारण किए जाने से संबंधित शिकायत कलेक्टर  को प्राप्त होने पर तुरंत जांच कर कार्यवाही किए जाने हेतु जांच दल का गठन किया गया ।








 जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभनपुर के साथ - साथ खनिज अधिकारी रायपुर की टीम एक साथ आरंग एवं अभनपुर के राटाकाट , पारागांव , लखौली , रसनी एवं अभनपुर के लखना क्षेत्र में रेत अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई । कुल 27 रेत के अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध एवं स्वीकृत 17 रेत भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा क्षमता से अधिक रेत भण्डारण किए जाने पर कार्यवाही की जा रही है । जांच के दौरान 6 हाईवा के द्वारा रेत एवं चूनापत्थर का परिवहन बिना वैध पास के किए जाने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया । 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads