नगर के कलाम कोठी में सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करने अभियान की शुरुआत
नगर के कलाम कोठी में सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करने अभियान की शुरुआत
गोबरा नवापारा नगर
भूपेश सरकार की ढाई साल की नाकामी को लेकर भाजपा द्वारा समूचे प्रदेश में भूपेश सरकार के विरुद्ध हल्ला बोल करते हुए आम जनता के समक्ष भूपेश सरकारी की नाकामी को प्रदर्शित करने का अभियान शुरू किया गया है . इसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी के साथ आज दोपहर नगर स्थित कलाम कोठी पहुंचे, यहाँ उपस्थित भाजपा मंडल नवापारा के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया . लगभग घंटे भर चली बैठक में श्री कश्यप ने उपस्थित लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने भूपेश सरकार की विगत ढाई साल की नाकामियों को पूरी जिम्मेदारी से आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने की बात कही गई . इस बाद सभी बैठक से निकलकर नगर के सुभाष चौंक पहुंचे, यहाँ श्री कश्यप ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को भूपेश सरकार की नाकामियों को एक-एक कर विस्तारपूर्वक बताया . इस दौरान आने-जाने वाले लोग भी मौके पर रुककर इत्मिनान से श्री कश्यप की बातों को सुनते रहे . श्री कश्यप ने कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था . कहा था कि सत्ता में आने के बाद वे अपने सभी वादों को पूरा करेंगे . इनमें से एक घोषणा शराबबंदी की थी . गंगाजल की पवित्रता और उसकी सौगंध खाकर किए गए घोषणा पर प्रदेश के भोलेभाले लोगों, विशेषकर महिलाओं ने विश्वास कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया और 90 में 67 सीटें जिताई . लेकिन सत्ता में बैठते ही कांग्रेसी अपने चुनावी घोषणा पत्र को भूल गए ।
आज ढाई साल बाद भी शराबबंदी तो नहीं की गई, अलबत्ता लोगों को उनके घर-घर शराब पहुंचाकर बेचने का काम यह बेशर्म सरकार कर रही है . किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने के साथ-साथ उनके धान का एक-एक दाना खरीदने और कर्जमाफ़ी आज तक अधूरी है . 25 सौ रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का प्रलोभन युवाओं को दिया गया था, लेकिन एक भी युवा को इसका लाभ ढाई साल के बाद भी नहीं दिया गया है ।
लोगों को मुफ्त ईलाज और मुफ्त दवा की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया . 5 लाख प्रधानमन्त्री आवास को भूपेश सरकार ने लौटकर गरीबों से सिर से छत छीनने का काम किया है . भूपेश सरकार की लापरवाही के चलते कोरोनाकाल में प्रदेश की जनता वेंटीलेटर और दवाओं के अभाव में तड़प-तड़पकर मरती रही . भूपेश सरकार के पिछले 2 वर्ष में प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार के 5347 और अपहरण के 4038 मामले सामने आये हैं . महिला सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है . ऊपर से इनके एक मंत्री छत्तीसगढ़ में महिला के साथ होने वाले बलात्कार को छोटी घटना कहते हैं . इससे पता चलता है कि भूपेश राज में महिलाओं के आबरू की कोई कीमत नहीं रह गई है . ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है . इस पूरे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप के अलावा जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी, भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय गोयल, जिला मंत्री परदेशी राम साहू अनिल जगवानी, मनीष चौधरी, अजीत चौधरी, मायाराम साहू, भूपेंद्र सोनी, टिंकू सोनी, मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो मंडल नवापारा अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, गुलशन साहू, गुहाराम साहू, अप्पू सोनकर, सौरभ सिंटू जैन, भाजयुमो मीडिया प्रभारी ईश्वरी देवांगन, देवेन्द्र सेन, रामकुमार जोशी, नरेन्द्र साहू, मनोज साहू, मुकेश निषाद, वीरेन्द्र साहू, रितेश साहू, राधेश्याम, द्विज राम साहू, इमरान सोलंकी, ऐश्वर्य गोयल, कोमल फुल्हरिया, रिखी पाटले, प्रेमलाल सेन, मोहित पंजवानी, अनुज राजपूत, राजू रजक, धनमती साहू, तनु मिश्रा, नीता युगल धीवर, संतोषी कंसारी, मनीषा सान्खरे, शांति साहू, सरोज साहू सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे ।