*विधायक ने जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने की मांग,फसल बचाने सिचाई हेतु अतिशीघ्र छोडे पानी-रँजना साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विधायक ने जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने की मांग,फसल बचाने सिचाई हेतु अतिशीघ्र छोडे पानी-रँजना साहू*

 *विधायक ने जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने की मांग,फसल बचाने सिचाई हेतु अतिशीघ्र छोडे पानी-रँजना साहू*



**जितेंद्र महमल्ला /धमतरी* 



विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने क्षेत्र में बारिश ना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सुखे पड रहे खेतों को पानी से सिंचित करने तथा नष्ट हो रहे फसलो को बचाने हेतु अविलंब मुख्य केनाल के माध्यम से छोटे नहरों में पानी छोड़ा जावे जिससे किसानों को किसानी कार्य आगे बढ़ाने तथा फसल को बचाकर राहत मिल सके। आगे विधायक श्रीमती साहू ने कहा है कि पिछले 11 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि आधा जुलाई का माह बीतने के बाद इतनी कम बारिश हुई है कि वह फसल के लिए पर्याप्त नहीं है जिसके कारण किसानों के समक्ष परेशानियों का सबब बन गया है उसके ऊपर खाद व बीज के साथ ही साथ बिजली का संकट भी किसानों को परेशान कर दिया है इससे पूर्व गर्मी के फसल में भी ,किसानों की हुए धान की उपज को लागत की अपेक्षा समुचित दाम ना मिल पाने के कारण पहले ही किसान आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। उक्त सभी किसानों के सामने निर्मित हुई परेशानी व संकट को देखते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि अविलंब जल उपयोगिता समिति की बैठक बुलाया जा कर नाहर पानी छोड़ने का निर्णय लिया जाए यही वर्तमान समय में कृषि के प्रति न्याय होते हुए किसानों के लिए राहत भरा महत्वपूर्ण कार्य है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads