वीडियो---वायरल विडिओ में गरियाबंद जिला पुलिस के सिपाही बीबी बच्चे के सामने गाली गलौज और मार खाने के बाद हावी होने की मिला निलंबन की सजा ....मामला राजिम 16 अगस्त का... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वीडियो---वायरल विडिओ में गरियाबंद जिला पुलिस के सिपाही बीबी बच्चे के सामने गाली गलौज और मार खाने के बाद हावी होने की मिला निलंबन की सजा ....मामला राजिम 16 अगस्त का...

 छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाही ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की हिफाज़त कैसे ? सवालिया निशान...



वायरल विडिओ में गरियाबंद जिला पुलिस के सिपाही बीबी बच्चे के सामने गाली गलौज और मार खाने के बाद हावी होने की मिला निलंबन की सजा ....मामला राजिम 16 अगस्त का...


वीडियो......



राजिम

जिला गरियाबंद के राजिम का वायरल विडिओ सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक सख्स रोड क्रास कर अपनी कार में बीबी बच्चे के साथ बैठता दिख रहा है। फिर गाड़ी को रिवर्स करते समय गाड़ी के पीछे अचानक एक सायकिल सवार आकर रुकता है और सायकिल सवार को अपनी चपेट में ले लेता है।



 चपेट में आये युवक के द्वारा पहले कार चालक के साथ कहासुनी होकर कार से बाहर खिंचता है और दोनों के बीच जमकर हाथापाई होता है, जिसमें हाथापाई में कार चालक था वह जिला गरियाबंद पुलिस का सिपाही निकला। कार के चपेट में आये सायकिल से उतर कर युवक द्वारा उत्तेजित होकर कार में बैठे चालक को गालीगलौज करता है और गाड़ी से खींच कर मारता दिखाई पड़ रहा है। गलती से कार रिवर्स कर रहे सिपाही को प्रति रक्षा में हाथ नहीं उठाना चाहिए था, क्योंकि उसका भी एक दायरा है। चूंकि पहले मार खाने वाला सिपाही अपने परिवार और बच्चे की उपस्थिति में मार खाकर सहन करना और गांधी वादिता का परिचय देते हुए मार खाते रहना चाहिए था। तब वह निश्चित तौर पर निलंबित होने से बच जाता।

गौरतलब यह कि छत्तीसगढ़ में पुलिस का सिपाही सरेआम मार खा रहा है फिर वह आम जनता की क्या हिफाजत करेगा..?

 *इससे पुलिस की छबि जनता बीच में क्या बनेगा यह भी विचारणीय प्रश्न है...?

पुलिस विभाग के आलाधिकारी और सरकार की रवैया का परिणाम है कि इस तरह की घटनाएं घटती है और एक सिपाही को निलंबित कर मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर दिया जाता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads