*शिशु संरक्षण माह का आयोजन 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक,जिले के 54 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ’ए’ की खुराक*
*शिशु संरक्षण माह का आयोजन 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक,जिले के 54 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ’ए’ की खुराक*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में आगामी 24 अगस्त से 28 सितंबर तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि इस दौरान नौ माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण के साथ ही गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली दी जाएगी। इसके अलावा कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने की सलाह भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके तहत ग्राम, मजरा, टोला, स्लम, झुग्गी इत्यादि स्थानों का चिन्हांकन कर सूक्षम कार्ययोजना तैयार की गई है। डॉ.तुर्रे ने जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से अपील की है कि शिशु संरक्षण माह के दौरान पांच साल तक के बच्चों को नजदीक के शिशु संरक्षण बूथ तक ले जाने प्रेरित करें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.के.साहू ने बताया कि जिले के चारों ब्लॉक एवं धमतरी शहर में कुल 54 हजार 230 बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक पिलाई जाएगी। इसी तरह लगभग पांच हजार गर्भवती महिलाओं की जांच, टीका, स्वास्थ्य परामर्श इत्यादि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा पंचायत भवन में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डॉ.साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में 11 सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 1795 मितानिनों का सहयोग लिया जाएगा।