राष्ट्रीय खेल दिवस पर एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 3 किमी रोड रन का आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 3 किमी रोड रन का आयोजन
तेजस्वी यादव/छुरा
राष्ट्रीय खेल दिवस पर गरियाबंद जिला एथेलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 3 किमी रोड रन का आयोजन किया गया। जिसमें 102 बालक प्रतिभागी और 6 बालिका प्ररिभागी भाग लिए। जिसमे प्रथम 5 - 5 प्रतिभागियों को सम्मान में प्रमाण पत्र , पदक का साथ उचित राशि भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- कृषि सभापति श्री प्रह्लाद यदु जी, अध्यक्ष - आस बाई ध्रुव सरपंच , विशेष अतिथि - हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच, कन्हैया निषाद ग्राम सभा अध्यक्ष, साधुराम निषाद ग्राम पटेल रहे। जिला एथेलेटिक्स संघ की ओर से शरद पारकर, नरेंद्र राव चौहान, हरिश्चन्द्र निषाद, कैलाश साहू , बी एल नेगी एवम व्यायाम शिक्षक उपस्तिथ रहे।
जिला संघ द्वारा हमारे ग्राम के प्रतिनिधियों से मिल रहे सहयोग पर खुशी जाहिर किया गया। पूर्व सरपंच द्वारा पहले की भाँति आगे भी सहयोग करते रहने का आश्वासन मिला वही वर्तमान सरपंच ने इस आयोजन को यहाँ कराने के लिये धन्यवाद दिए। पूर्व सरपंच द्वारा शास उच्च माध्यमिक स्कूल में व्यायाम शिक्षक लाने हेतु सभापति को इस पर जल्द ही कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा गाँव मे खेलो का इतिहास बताते हुए गांव हित मे हर सम्भव कार्य करने का वादा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन गिरवर निषाद, सचिव कबड्डी संघ जिला गरियाबंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में डायमंड सिन्हा द्वारा मेजर ध्यानचंद की सम्पूर्ण जीवनी से सबको अवगत कराया गया वही साथी संचालक पूरण निषाद द्वारा खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक - हितेश यदु, विनोद अड़बंशी, घनश्याम साहू, गुलशन यदु , लकी निषाद,समीर शुक्ला एवम ग्रामवासियों का सहयोग रहा। सभी अतिथियों , प्रतिभागियों के आभार प्रदर्शन शिक्षक टंकेश्वर मरकाम द्वारा किया गया।



