*नवनियुक्त प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा का संघ द्वारा स्वागत* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नवनियुक्त प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा का संघ द्वारा स्वागत*

 *नवनियुक्त प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा  का संघ द्वारा स्वागत*






  आरंग --

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन आरंग जिला रायपुर  द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी में विकासखंड आरंग रायपुर जिले से श्री जितेंद्र मिश्रा को प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर शिक्षा कार्यालय आरंग परिसर मे बुके भेंटकर स्वागत किया गया व प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी का आभार ब्यक्त किया गया। 



इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश दीवान,  जिला संयोजक इंद्रजीत वर्मा,जिला पदाधिकारियों में मनोज मुछावड़,रुद्र तिवारी,रामजी वर्मा,छत्रधर दीवान,प्रफुल्ल मांझी,चंद्रहास वर्मा,तोरण साहू,मुकेश वर्मा,अमित अग्रवाल,रमेश नामदेव,युवराम साहू,रोशन चंद्राकर,धनीराम साहू तुमेंद्र कोटरे, हरेंद्र साहू,गोपाल चंद्राकर,जयप्रकाश द्विवेदी पर सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads