*रेडक्रास ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया*
*रेडक्रास ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के तत्वधान में ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के रेड क्रॉस वॉलिंटियर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधे रोपण किया गया. साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं, आओ मिलकर पौधे लगाएं,प्लास्टिक का उपयोग कम करें,जैविक कचरे से कंपोस्ट उर्वरक बनाएं ,प्राकृतिक संसाधनों का समझदारी से प्रयोग ,जलवायु परिवर्तन के प्रति बच्चों को जागरूक करने, एक पेड़ हजार जिंदगी संकल्प के साथ पेड़ पौधों की रक्षा करने संकल्प लिया गया।
. इस अवसर पर वॉलिंटियर कुसुम लता साहू, शारदा, भारती, तिरुपमा, कामिनी, प्रतिभा, बृजेश्वरी, गुंजा, नीलम ,उमा ,केशव लिखेंद्र पटेल दीपेश कुमार कोसरिया प्रीतम लाल साहू, किरण, उषा निर्मलकर भावना चावड़ा का भरपूर सहयोग रहा l