*सिहावा विधायक ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि का हितग्राहियों को किया वितरण *
*सिहावा विधायक ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि का हितग्राहियों को किया वितरण *
जयलाल प्रजापति/सिहावा
आदिवासी विकास प्राधिकरण सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद अंतर्गत 5 लाख रुपये हितग्राहियों को आर्थिक सहायता हेतु स्वीकृति किये गए।
जिसे सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा यशवंत पटेल पिता स्व नकछेडराम पटेल ग्राम घटुला 150000 रुपये, मोनू साहू पिता स्व शकुन्त साहू ग्राम घटुला 100000 रुपये, नरेश कुमार ध्रुव पिता स्व सूक्चन्द ध्रुव ग्राम घटुला 50000 रुपये,लीलाधर साहू पिता स्व विदेराम साहू ग्राम घटुला 100000 रुपये,हीरालाल देवांगन पिता स्व रामदयाल देवांगन बेलरगांव 100000 रुपये कुल 500000 रुपये चेक के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित किया गया।
इस दौरान पी सी सी सदस्य एल एल ध्रुव,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति,महेन्द्र धेनुसेवक आदि उपस्थित थे।