*सतत प्रयास कि विकास रुपी प्रतिफल होता है भूमिपूजन कार्य : रंजना साहू* *विधायक की कार्यकुशलता ही उनकी पहचान और पूंजी है : जागेंद्र साहू*
*सतत प्रयास कि विकास रुपी प्रतिफल होता है भूमिपूजन कार्य : रंजना साहू*
*विधायक की कार्यकुशलता ही उनकी पहचान और पूंजी है : जागेंद्र साहू*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
सतत प्रयास का प्रतिफल जब विकास के रूप में मिलता है तो निश्चित ही खुशी दुगनी-चौगुनी हो जाती है। अब निरंतर ही क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के विकास की नई पृष्ठभूमि आने वाले समय के लिए कारगर साबित होगा, मुख्य मार्ग से माइनिंग रोड तरफ जाने वाली सीसी रोड रुद्री ग्रामवासियों के लिए उपयोगी एवं आवागमन के लिए सुविधा युक्त मार्ग प्राप्त होगी। उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने ग्राम रुद्री में मुख्य मार्ग से धमतरी माईनर रोड पर बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर कहीं। साथ ही ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों को भूमि पूजन के लिए बधाई दिए। वहीं जनपद सदस्य जागेंद्र साहू ने कहा कि क्षेत्र में निरंतरता और विकास को प्रदर्शित करते हुए विधायक रंजना साहू एक पहचान बन चुकी है। सर्वसुविधा मुहैया कराने में विधायक का सभी प्रयास सफल एवं स्वर्णिम रहा है। वास्तविकता को समझ कर वर्तमान एवं भविष्य को देखकर विधायक जी द्वारा विकास कार्य कि स्वीकृति दिला रही है, उनकी कार्यकुशलता ही उनकी पहचान एवं पूंजी है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू, जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, राजीव सिन्हा पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा कार्य समिति सदस्य जय हिंदुजा, मण्डल उपाध्यक्ष दीपलता ध्रुव, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, माधुरी साहू, अमित साहू, गणेश राम साहू, कोमल सार्वा, दीपा दीवान, रितु साहू, दीपक यदु, तामेश साहू, राजकुमार ध्रुव, ललिता कंदरा, हंसराज, खेलू साहू, पवन साहू सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे। सरपंच अनिता यादव एवं समस्त पंचायत सदस्य ने भूमिपूजन के लिए विधायक जी आये हुए समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किये।