लोहाणा परिवार के सदस्यों , गृहणियों व बच्चों के लिए कार्यक्रम उड़ान के तहत दिया निशुल्क प्रशिक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

लोहाणा परिवार के सदस्यों , गृहणियों व बच्चों के लिए कार्यक्रम उड़ान के तहत दिया निशुल्क प्रशिक्षण

  लोहाणा परिवार के सदस्यों , गृहणियों व बच्चों के लिए कार्यक्रम उड़ान के तहत दिया निशुल्क प्रशिक्षण 



 जितेन्द्र महमल्ला /धमतरी


श्री लोहाणा महापरिषद, मध्य भारत, ज़ोन 11 के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त लोहाणा परिवार के सदस्यों , गृहणियों व बच्चों के लिए कार्यक्रम उड़ान के तहत मूलभूत कम्प्यूटर व इंटरनेट संबंधित एप्लीकेशन के प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था करने राज्य के 5 शहरों को चिन्हांकित किया गया जिसमे धमतरी का श्री लोहाणा समाज भी सम्मिलित है |धमतरी में यह प्रशिक्षण श्री गुजराती समाज के सदस्यों , बच्चों एवं गृहणियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी |



27 अगस्त की शाम को श्री जिग्नेश भाई भजियावाला सूरत (नेशनल चेयरमेन : स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कमेटी, श्री लोहाणा महापरिषद) के कर कमलों से श्री गुजराती समाज भवन में सम्पन्न हुआ इसके पहले तारा चॉइस सेण्टर में ट्रेनिंग सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया  विशेष अतिथि के रूप में जोन 11 प्रमुख श्री किसनभाई मिरानी व रीजनल प्रमुख श्री प्रकाशभाई दावड़ा थे साथ ही जोन व रीजन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे | उड़ान कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए जिग्नेश भाई भजियावाला सूरत ने कहा की समाज के लिए स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के अभी और भी कार्यक्रम होंगे अभी तो ये पहला पड़ाव है समाज के ऐसे बच्चे या सदस्य जिनको किसी भी प्रकार की स्किल में ट्रेनिंग की जरूरत है वे बताये उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा उड़ान के तहत कई कोर्स उपलब्ध है जिन्हें मांग के अनुसार अलग अलग शहरों में शुरू किया जायेगा |


इस कार्यक्रम की शुरुवात श्री जलाराम बापा के जयघोष के साथ किया गया उड़ान कार्यक्रम के तहत मूलभूत कम्प्यूटर व इंटरनेट संबंधित एप्लीकेशन के  का निःशुल्क प्रशिक्षण श्रीमती तनूजा रायचुरा के सेण्टर तारा चॉइस सेण्टर में  1 सितम्बर से शुरू हो जायेगा | 


इस कार्यक्रम में समाज के सभी पधाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे | प्रमुख रूप से श्री लोहाना महाजन के अध्यक्ष मुकेश रायचुरा, श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष संतोष शाह ,  लोहाना महाजन के संरकक्ष प्रदीप भाई मिरानी, कांति भाई मानेक, लखु भाई भानुशाली, केतन रायचुरा, अनिल गाँधी, ललित मानेक, गौरव लोहाना, योगेश रायचुरा, कमलेश कोठारी व महिला मंडल से जस्वन्ति बेन रायचुरा,मंजू बेन लोहाना,साधना रायचुरा , जनक बेन लोहाना , हीना लोहाना , हर्षा लोहाना, छाया लोहाना , ममता राजपुरिया, कल्पना आथा, तृप्ति मानेक, सोनिया पोपट एवं  समाज के समस्त सदस्य उपस्थित थे |


कार्यक्रम का संचालन गौरव लोहाना स्वागत उद्बोधन मुकेश रायचुरा एवं  धन्यवाद उद्बोधन प्रदीप भाई मिरानी ने किया |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads