मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली के नाम सौंपा ज्ञापन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली के नाम सौंपा ज्ञापन
अभनपुर
मानव कल्याण अधिकारी एव भ्रष्टाचार निर्मूलन संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री -नेहरू लाल साहू ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली के नाम छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।नेहरू लाल साहू कहा की वर्तमान में देश में हो रहे विभिन्न चुनावों में मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल पहचान के लिए किया जाता है, लेकिन ये देखने में आया है कि कई जगह एक ही व्यक्ति दो अलग- अलग जगह से मतदाता कार्ड बनवा लेता है, ऐसा अलग- अलग जगह निवास या काम की वजह से अन्य जगह स्थानांतरित होने की वजह से भी होता है जबकि चुनाव आयोग द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि एक जगह से ज्यादा स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होना गैर कानूनी है। फिर भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.।
उक्त स्थिति में देश में लाखों की संख्या में फर्जी मतदाता पहचान पत्र जारी हो चुके हैं। जिनका इस्तेमाल मतदान के अलावा अन्य सुविधाओ ं में भी बतौर पहचान पत्र किया जा रहा है। उक्त फर्जीवाड़े को रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र क्रमांक को आधार क्रमांक से लिंक कर एक ही व्यक्ति के एक से ज्यादा स्थानों की वोटर लिस्ट में नाम होने की पुष्टि की जा सकती है, जिसके बाद उसका मतदाता पहचान पत्र निरस्त किया जा सकता है. उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए ।ताकि देश में लाखों की संख्या में मौजूद फर्जी मतदाता कार्ड को निरस्त किया जा सके. श्री नेहरू साहू ने यह भी बताया कि मतदाता सूची को आधार लिंक करने से देश में मतदाताओं की सही और वास्तविक आंकड़ा प्राप्त होगी। फर्जी मतदाताओं का मतदाता सूची निरस्त होने से लोकतंत्र को एक नई दिशा मिलेगा। जिससे पारदर्शी निर्वाचन संभव हो सकेगा। एक नागरिकता, एक आधार और एक मतदान सूची की व्यवस्था देश में होगा। जो देश के लोकतंत्र के लिए सच्ची जनमत साबित होगा। देश का निर्वाचन प्रणाली डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगा। जिससे निर्वाचन व्यवस्था में खर्च कम होगा जो दुनिया के सभी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए चुनौती बना हुआ है।


