रक्तदान शिविर का आयोजन 30 अगस्त को ग्राम बेलटुकरी मे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रक्तदान शिविर का आयोजन 30 अगस्त को ग्राम बेलटुकरी मे

 रक्तदान शिविर का आयोजन 30 अगस्त को ग्राम बेलटुकरी मे



राजिम

            समीप आदर्श ग्राम बेलटुकरी में 30 अगस्त 2021 , दिन - सोमवार को सुबह 10 बजे से शिविर प्रारंभ होगा । महिला सामुदायिक भवन , गौरव मंच के पास होगा ।

वहीं सदस्य भानु प्रताप साहू (सह राज्य प्रभारी) पतंजलि युवा भारत   छत्तीसगढ़ ने बताया कि हमने पिछले वर्ष लगभग 1100 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया था । लगभग 2017 से आज तक 5 वर्षो से यह शिविर सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपन्न होता है। इसी क्रम में इस बार गरियाबंद जिला के ग्राम बेलटुकरी युवा संगठन के सदस्यों तथा सिटी ब्लड बैंक रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हो रहा है मोनू साहू एवं प्रकाश साहू, जितेंद्र साहू नव युवकों ने आगाज किया।

लिख रहा हूं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा।

मेरे लहू का हर कसरा इंकलाब लाएगा।।

इस संगठन में लगभग 101 सदस्य है जिसमें जितेंद्र साहू, करण साहू, मोनू, प्रकाश, मुन्ना तारक, ओमकार, कृष्णा, नितीश, प्रवीण, फलिंद, भास्कर, राजेश साहू, विजय, एवं अन्य साथी गण ने विशेष सहयोग किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads