छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक

छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक



जयलाल प्रजापति/सिहावा

छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला धमतरी में जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक अमर शहीद मिंधू कुम्हार सामाजिक भवन कुम्हार पारा धमतरी में आयोजित किया गया जिसमें समाज उत्थान के विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड अध्यक्ष सम्माननीय बालम चक्रधारी जी एवं सदस्य कृष्ण कुमार चक्रधारी जी का आगमन हुआ  जिसमें कुम्हार समाज जिला अध्यक्ष श्री दूज राम कुंभकार द्वारा मांग पत्र सौंपा गया जिसमें धमतरी जिला के मिट्टी कला से जुड़े कलाकारों  हेतु आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक  चाक वितरण , मिट्टी की व्यवस्था , रियायत दर पर लकड़ी , कोयला उपलब्ध कराने मांग पत्र  सौंपा गया !



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज प्रांत अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ प्रजापति पूर्व महामंत्री अखिलेश प्रजापति युवा अध्यक्ष तरुण प्रजापति गरियाबंद जिला अध्यक्ष दौवाराम कुंभकार धमतरी जिला अध्यक्ष दूज राम कुंभकार उपाध्यक्ष गगन कुंभकार सचिव किशन लाल चक्रधारी सह सचिव पीलू राम चक्रधारी कोषाध्यक्ष लोकेश प्रजापति प्रांतीय प्रतिनिधि शिवकुमार चक्रधारी सलाहकार पुरानीक चक्रधारी लोमेश कुंभकार केंद्र प्रधान पुरुषोत्तम चक्रधारी तोताराम चक्रधारी मायाराम चक्रधारी ओमप्रकाश चक्रधारी हीरामन चक्रधारी अलख राम  प्रजापति मन्नू लाल प्रजापति पूर्व जिला अध्यक्ष  बीशु  चक्रधारी सुरेश प्रजापति जिला प्रतिनिधि खिलेश कुंभकार विजय कुंभकार तीरथ कुंभकार छबीलाल कुंभकार रामस्वरूप  कुंभकार कमल  कुंभकार शंकर लाल कुंभकार पुरुषोत्तम  कुंभकार भागवती कुंभकार रंभा बाई कुंभकार दुलौरिन  दुलारी कुंभकार कुंती कुंभकार उर्मिला कुंभकार दया कुंभकार संगीता कुंभकार  भान कुंभकार लताबाई कुंभकार शांति कुंभकार सावित्रीबाई कुंभकार उर्वशी कुंभकार आदि सैकड़ों की संख्या में समाज जन उपस्थित थे !

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads