आँचलिक खबरे
आंचलिक खबरें
*पितईबंद में लगा टीकाकरण शिविर*
मंगलवार, 17 अगस्त 2021
Edit
*पितईबंद में लगा टीकाकरण शिविर*
राजिम
ग्राम पंचायत पितईबंद में एक दिवसीय covid टीकाकरण शिविर प्राथमिक शाला परागण में आयोजित किया गया था । जिसमे ग्राम के सभी वर्ग महिलाओं-पुरुष युवा, बूढ़े ने बड-चढ़ के हिस्सा लिए ,और टीकाकरण के प्रति काफी रुचि देखने को मिला, एक दिवशीय covid टीकाकरण शिविर में ,,,टीकाकरण किया गया ।
टीकाकरण शिविर में ग्राम पंचायत पितईबंद के सरपंच डॉ पूनम बंजारे ने लोगो को टीकाकरण के महत्व ग्रामवासियो को बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासी व सचिव सन्तु ध्रुव पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा ।
Previous article
Next article