आँचलिक खबरे
शराब बंदी के लिए जागीं गांव की महिलाएं,योग गुरु बाबा रामदेव के गोद लिए गांव में निकाली रैली
बुधवार, 18 अगस्त 2021
Edit
शराब बंदी के लिए जागीं गांव की महिलाएं,योग गुरु बाबा रामदेव के गोद लिए गांव में निकाली रैली
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बिलासपुर राजमार्ग पर स्थित सिमगा ब्लॉक के आदर्श गांव गुडेरिया में ग्रामीण महिलाओं ने शराब बंदी के लिए जन जागरूकता रैली निकाली उक्त गांव योग गुरु बाबा रामदेव का गोद लिया गांव भी है।
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के सिमगा ब्लाक अध्यक्ष दिनेशजायसवाल की पहल पर बाबा रामदेव के गोद लिए आदर्श ग्राम गुड़ेलिया के गायत्री स्व सहायता समूह की माताएं और दीदियों ने गाँव में शराब बन्दी रैली निकालकर गाँव वालों जागरूक किया साथ ही अवैध शराब बेचने वालों और गुटखा बेचने वाले दुकानदारों को भी समझाया।
Previous article
Next article