BREAKING NEWS---हाईटेंशन की चपेट में आया युवक,डायल 112 ने रेस्क्यू कर उतारा नीचे पहुचाया हॉस्पिटल
BREAKING NEWS---हाईटेंशन की चपेट में आया युवक,डायल 112 ने रेस्क्यू कर उतारा नीचे पहुचाया हॉस्पिटल
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां (रायपुर)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे उरला में सुबह एक युवक टीन शेड पर चढ़कर काम के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया सूचना मिलते ही उरला की डायल 112 मौके पर पहुची ओर रेस्क्यू कर गंभीर रूप से झुलसे युवक को नीचे उतारकर हॉस्पिटल पहुचाया।
जानकारी के मुताबिक डायल 112 उरला टाइगर टू को युवक के हाईटेंशन की चपेट में आने की सूचना मिली सूचना मिलते ही आरक्षक क्रमांक 2264 भारतेंद्र साहू और वाहन चालक क्रमांक 36 प्रदीप वैभव उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर में स्थित किशोर ट्रेडिंग कंपनी चुनी भूसी कंपनी पर पहुंचकर कंपनी की टिन शेड को ठीक करने शेड में चढ़े व्यक्ति जो हाईटेंशन तार की चपेट में आकर करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था उसे रेस्क्यू करके सकुशल टिन शेड छत से नीचे उतारकर 108 के माध्यम से मेकाहारा रवाना किया। समय पर रेस्क्यू हो जाने से करंट पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र चिकित्सा मुहैया कराया जा सका जिसके लिए स्थानीय पार्षद लखन साहू सहित मजदूर नगर वासियों ने 112 सेवाओं का आभार जताया।