वीडियो-- कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान पर नवापारा भाजयुमो द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला दहन पर हुआ पुलिस द्वारा खीचतान
कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान पर नवापारा भाजयुमो द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला दहन पर हुआ पुलिस द्वारा खीचतान
वीडियो
गोबरा नवापारा
भाजपा मंडल एवं भरतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर के दीनदयाल उपाध्याय चौक में प्रदेश सरकार का पुतला पर पुलिस द्वारा खीचतान हुआ और आगे इस तरह की निंदनीय घटना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया
इसमें मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव जी भाजयूमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, महामंत्री सिंटू जैन उपाध्यक्ष राजू रजक, मंत्री द्वय अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू, दयालु राम गाड़ा, परदेशी राम साहू ,ख़ूबचन्द निर्मलकर, भूपेंद्र सोनी, रेशम हुंदल, महामंत्री नवल साहू, दुकालू चक्रधारी, आशीष गोलेछा,कैलाश तिवारी, नरेंद्र साहू, मुकेश निषाद, खुशवंत सिंह, त्रिलोक निषाद, सूरज चक्रधारी, दीपक साहू, भोलू यादव, राम चक्रधारी, गोलू यादव, ईश्वरी देवांगन, गोविंदा कंसारी, राकेश राजपूत, कृष्णा यादव ,दिनेश यादव
भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे
भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा अगर प्रदेश में इस तरह की घटना बर्दाश्त से बाहर है सरकार से मांग है कि पुनः इस तरह की घटना ना हो।