आंचलिक खबरे
स्कूल सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते रायपुर की ओर रवाना
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
Edit
स्कूल सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते रायपुर की ओर रवाना
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा/ सांकरा निको
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की जयंती दो अक्टूबर को बिलासपुर से शुरू स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते सोमाबार को रायपुर की ओर कूच की
पदयात्रा में एक स्कूल सफाई कर्मचारी गाँधीजी की वेशभूषा में आगे चल रहे थे उनके पीछे सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी पैदल पैदल पीछे चल रहे थे कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेशभर से सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में कल मंगलबार को पहुचेंगे जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चुनावी घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करने की मांग करेंगे और शांतिपूर्ण धरना देंगे
Previous article
Next article