स्कूल सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते रायपुर की ओर रवाना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्कूल सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते रायपुर की ओर रवाना

 स्कूल सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते रायपुर की ओर रवाना



  सुरेन्द्र जैन/धरसींवा/ सांकरा निको

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की जयंती दो अक्टूबर को बिलासपुर से शुरू स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की पदयात्रा रैली धरसीवां सांकरा होते सोमाबार को रायपुर की ओर कूच की

   पदयात्रा में एक स्कूल सफाई कर्मचारी गाँधीजी की वेशभूषा में आगे चल रहे थे उनके पीछे सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी पैदल पैदल पीछे चल रहे थे कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेशभर से सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में कल मंगलबार को पहुचेंगे जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चुनावी घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करने की मांग करेंगे और शांतिपूर्ण धरना देंगे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads