लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का कांग्रेसियों ने किया गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का कांग्रेसियों ने किया गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत

 लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का कांग्रेसियों ने किया गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत



नगर पंचायत क्षेत्र में 25 लाख रुपयों से निर्मित रंगमंच सहित अनेको निर्माण कार्य का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन


तेजस्वी यादव/छूरा:- 

छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का  नगर आगमन पर युवा कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस सहित महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ जगह जगह जोरदार आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोसममुड़ा चौक पर आतिशबाजी कर स्वागत कर मोटरसायकल रैली निकालकर जोरदार नारा लगाते हुए नगर तक लाया गया जहां बजरंग चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक द्वारा छूरा साप्ताहिक बाजार का घूमकर साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने व सामान बेचने आये व्यापारियों का अभिनंदन किया अभिनन्दन पश्चात राजापारा वार्ड क्रमांक 13 में विधायक मद से  5 लाख से नवनिर्मित  रंगमंच का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम के लोकप्रिय विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा किआज बहुत खुशी की बात है कि आज नगर पंचायत के क्षेत्र में रंगमंच आर सी सी नाली निर्माण रंगमंच निर्माण मुक्तिधाम निर्माण में 25 लाख के निर्माण कार्य का उद्घाटन निर्माण किया जा रहा है हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है आप लोगो के द्वारा मेरा जो अभूतपूर्व स्वागत किया गया उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं आप सबको यह देखना है कि किसी भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति को किसी भी कार्यालय का चक्कर काटना न पड़े,क्युकी गरीब व असहाय व्यक्ति किसी अधिकारी से काम क्यू नही हुआ यह सवाल नही कर सकता इसलिए नगर पंचायत के पार्षद व एल्डरमैन गरीबो का काम को लेकर सजग रहे और गरीबो के कार्यो को प्राथमिकता से करे। आज भी छुरा नगर पंचायत में विकास की कमी है यहां प्रधानमंत्री आवास योजना सहित बहुत सारे विकास कार्य करने की आवश्यकता है विधायक महोदय के भाषण के समय छुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवनी निवासी सुकारू बाई ओगरे 65 वर्षीय ने मंच पर पहुचकर प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल से कहा कि बेटा मेरे पास मकान नही है मुझे मकान दिलवा दो तब विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा शिवनी क्षेत्र के अपने कार्यकर्ता को कहा कि मेरे अगले बार छुरा दौरे पर आने के पहले इस बूढ़ी माँ का मकान स्वीकृत हो जाना चाहिए इसे सरपंच से बोलकर प्राथमिकता में दिलवाइये उसके बाद विधायक द्वारा फिर उस बूढ़ी औरत से कहा गया कि अगर आपका मकान नही बना तो आप फिर अगले कार्यक्रम में आकर मुझे बताइयेगा वैसे वे खुद इस मामले को प्राथमिकता में लेंगे कहकर बड़े प्यार से उस बूढ़ी औरत से कहा उन्होंने आगे कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र से उनके परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है    श्याम भैया कई बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है इसके पीछे आपका स्नेह है आप सब ने अपना प्यार हमारे परिवार को दिया और मैं आशा करता हूं कि आप राजिम क्षेत्रवासियो का प्यार सदैव ही हमे मिलता रहे उन्होंने कहा कि अगर राजिम क्षेत्र के लोगो को अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वे बेहिचक उन्हें फोन लगाकर अपनी समस्या को उन्हें बता सकते है मैं आप लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि मैं राजिम विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोताही नही बर्दास्त की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत छुरा के युवा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नगर पंचायत  सी ई ओ सचित साहू के द्वारा किया गया इस अवसर पर, नगर पंचायत अध्यक्ष, खोमन चन्द्राकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष  दिनेश(रिंकू) सचदेव,  नगर पंचायत पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हरीश यादव, अब्दुल समद खाना,समीम मेमन ,सलीम,मेमन , अशोक दीक्षित यसपेद्र शाह, नीलकण्ड ठाकुर भोलेशंकर जैसवाल, हेमन्त  कंसारी, ऋतुराज शाह, मीना चंद्राकर, देव मती साहू, चित्रलेखा धुरु , रजनी लहरे, प्रहलाद यदु,

धनेश्वरी मरकाम ,राजकुमारी सोनी ,पूरण ठाकुर ,प्रहलाद यादव छोटन चंद्राकर ,चंदूमल जी ,पवन ठाकुर ,शैलेंद्र दीक्षित, सोनू दीक्षित ,अफजल खान, वाई के  चंद्राकर ,कौशल ठाकुर ,किशन सिन्हा ,स्माइल , मेमन सुल्तान खाना, 

लोकेश्वर वर्मा ,संदीप सोनी, विकास दुबे, सेवक नायक, राखी विशू नायक ,ईश्वर नायक ,गुलशन ठाकुर, दुर्गेश साहू ,लक्की सिन्हा, सुमन यादव ,चित्रसेन सेना, भागीरथी साहू ,चमन साहू ,संतोष ध्रुव ,डिगेंद्र ठाकुर ,सुख बती, सपना कंसारी, गोपाल दिवाकर, संतु यादव, सहित बडी संख्या में नगर पंचायत के प्रतिशिष्ठ नागरिक उपथित थे। नगर पंचायत कार्यक्रम के पश्चात विधायक मद से स्वीकृत 6 लाख रुपये से नवनिर्मित सोनार समाज सकमुदायिक भवन का लोकार्पण किया इस दौरान सोनार समाज द्वारा प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक का आभार व्यक्त किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads