आज का सुविचार(चिन्तन)
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..05-10-2021*..🎋
✍🏻दो ही चीजें ऐसी हैं, जिन्हें देने में किसी का कुछ नहीं जाता, एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ, हमेंशा बांटते रहिए, हमेंशा बढ़ती रहेंगी।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻कपड़े से छाना हुआ पानी, स्वास्थ्य ठीक रखता है, और विवेक से छानी हुई वाणी, संबंध को ठीक रखती है। भले ही शब्द को कोई स्पर्श नहीं कर सकता, पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*05 अक्टूबर:-*_ हर शुभ कार्य करने से पहले मस्तक पर तिलक लगाने का रस्म है स्वयम को अपने वास्तविक स्वरुप में याद करने की *में आत्मा हु*।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🎈🌿
अनमोल वचन
कर्म का थप्पड़ इतना भयंकर और भारी होता है कि कब जमा हुआ पुण्य खत्म हो जाए यह पता भी नहीं चलता । पुण्य खत्म होने के बाद राजा को भी भीख मांँगनी पड़ती है...इसलिए किसी भी आत्मा के साथ छल कपट करके उन्हें दुःखी नहीं करना चाहिए और उनकी बददुआएंँ नहीं लेनी चाहिए ।
🙏ओम् शांति 🙏
🌷आपका दिन शुभ हो🌷
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
❤️ ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा निराकार शिव भगवानुवाच l♥
👹देह अभिमान से ही होता है, चित्र और चरित्र काला l दुनिया में सब कुछ है, फिर भी पतित दुखी अशांत रहता है देह अभिमान वाला l 🎈
🌏अब धरती पर आया है, प्रिय परमात्मा दिलवाला l वह सर्व रूहो का रूहानी बाप है, शिव भगवान भोला l 💡
🌎वह मीठा बाबा कलयुग के अंत और सतयुग के आदि, पुरुषोत्तम संगम युग पर धरती पर आने वाला l शिव ज्योति बिंदु निराकार है वह, सबसे निराला l🔥
👏🏻सूर्य चांद सितारों से भी परे, परमधाम में रहने वाला l 5000 वर्ष में एक बार, धरती पर आने वाला l उनको अति प्रिय है, उनको जानने वाला l🇲🇰
🕯️एक उनसे ही दिल लगाने वाला, एक उनको ही याद करने वाला l मोस्ट बिलव्ड है वह, हर दिल में रहने वाला l 🌝
🧭रखना है तो उन्हें दिल में ही रखो, और कहीं नहीं वह रहने वाला l उनसे मोहब्बत करने वाला, उनके जैसा ही बन जाता है दिलवाला l ❤️
🌎दुनिया को कैसे बताएं हम, कि हमें प्यार का सागर भगवान मिला l हर आत्मा से, दिल से मोहब्बत करने वाला l🔥
☀️हमारे लिए सारी दुनिया को, मोहब्बत का नगर बनाने वाला l आज भारत की धरती पधारा है, लेकर ब्रह्मा बाबा का साधारण चोला l👸
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जैसे आप हमेशा अपने घर के गंदे *बर्तनों* को *साफ* करते हैं... दूसरों के *घर* के नहीं। इसी तरह, हमेशा अपने अवगुणों एवं त्रुटियों पर पूरा ध्यान रखें और उन्हें दूर करने में ही अपना ध्यान *केंद्रित* करें।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐