*देवांगन समाज द्वारा महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*देवांगन समाज द्वारा महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न*

 *देवांगन समाज द्वारा महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न*



 जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 



 देवांगन समाज के तत्वावधान में धमतरी जिला युवा देवांगन समाज द्वारा 2 अक्टूबर शनिवार को राष्टपिता महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम- सुपेला, तहसील-भखारा, जिला-धमतरी में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ग्राम के पंचायत भवन, स्कूल परिसर के साथ ग्राम के प्रमुख चौक में सफाई अभियान चलाया गया, पश्चात रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के विभिन्न विभाग जिसमे आर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण निःशुल्क सेवा का लाभ उठाये। उक्त शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजक समिति द्वारा 100 प्लस का लक्ष्य रखा गया।






 जिसके फलस्वरूप 104 रक्त वीरों ने रक्तदान कर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। शिविर में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर वैक्सीनेशन शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुतायत संख्या में ग्रामीण वैक्सीनेशन शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में ग्राम वासियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम कला जत्था मोर चिरैया सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष प्रस्तुति देवांगन म्यूजिकल ग्रुप धमतरी का कार्यक्रम रखा गया, जिसका उपस्थित नागरिकों ने भरपूर आनंद उठाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन खनिज निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन पर आगे भी इस प्रकार रचनात्मक कार्यक्रम के द्वारा समाज सेवा में अग्रणी रहने का आह्वान किया, समाज के मांग पर उन्होंने जिला देवांगन समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा किये। अध्यक्षता कर रहे जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री भोलानाथ देवांगन, विशिष्ट अतिथि श्री विजय देवांगन(महापौर, नगर पालिक निगम धमतरी), श्रीमती पुष्पलता देवांगन(अध्यक्ष, नगर पंचायत,भखारा), श्री केदारनाथ देवांगन(अध्यक्ष,बालोद जिला देवांगन समाज एवं जिला पंचायत सदस्य), धमतरी ज़िलाधीश श्री पी.एस.एल्मा, धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, श्री ओमप्रकाश देवांगन, अध्यक्ष सुपेला मंडल देवांगन समाज एवं श्रीमति लिलेश्वरी चेतन देवांगन, सरपंच ग्राम पंचायत- सुपेला थे। कार्यक्रम के आयोजक समिति प्रमुख विजेंद्र देवांगन ने अतिथि स्वागत उद्बोधन एवं आभार उद्बोधन में शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा की सभी नागरिक स्वच्छता के महत्व को समझ कर अपने आसपास की साफ-सफाई की ओर ध्यान देवें, जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पड़े और हम स्वस्थ रहें। यदि हम स्वस्थ रहेंगे, तो हम अपना रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी को बचा सकते हैं। शिविर का लक्ष्य 100 प्लस स्वैच्छिक रक्तदान का रहा, जिसमें 104 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान-जीवनदान-महादान सेवा में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरीश कुमार देवांगन एवं श्री जय लाल देवांगन ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से संरक्षक श्री दउवा लाल देवांगन, श्री घनश्याम देवांगन, श्री खेम लाल देवांगन,  अध्यक्ष श्री भोलानाथ देवांगन, महासचिव श्री मोहित देवांगन, अशोक  देवांगन, डॉ जयलाल देवांगन, बृजलाल देवांगन, हरीश देवांगन, धीरज देवांगन, नरेंद्र देवांगन, भवन अध्यक्ष गोपाल सिह देवांगन, भगतराज देवांगन,  महिला अध्यक्ष श्रीमती वेदिका देवांगन, वीणा देवांगन, गीतांजलि देवांगन, रेखा देवांगन, नंद कुमार देवांगन, टोपेश्वर देवांगन, मनीलाल देवांगन, विनय देवांगन, कृष्णा देवांगन, कन्हैया लाल देवांगन, यादराम देवांगन, विजय कुमार देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, चंद्रहास देवांगन, कामता देवांगन, सचिन देवांगन, भैरव देवांगन, हुमीत लिमजा, राजा देवांगन, देवधर देवांगन, नेरीत देवांगन, रूपचंद देवांगन, दुष्यंत देवांगन, सूरज देवांगन, टूपेश देवांगन, विनय देवांगन, गुलशन देवांगन, चंद्र प्रकाश देवांगन, उमेश देवांगन, प्रकाश देवांगन, शंकर देवांगन, रामगोपाल देवांगन, चंद्रशेखर  देवांगन के अलावा सदस्य उपस्थित थे,।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads