तीन दिवसीय आओ चलें आसमां की ओर, कदम बढ़ाए खुशनुमा जीवन की ओर,नगर के ओम शांति कालोनी के त्रिमूर्ति भवन में आयोजन ब्रम्हाकुमारीस द्वारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तीन दिवसीय आओ चलें आसमां की ओर, कदम बढ़ाए खुशनुमा जीवन की ओर,नगर के ओम शांति कालोनी के त्रिमूर्ति भवन में आयोजन ब्रम्हाकुमारीस द्वारा

तीन दिवसीय आओ चलें आसमां की ओर, कदम बढ़ाए खुशनुमा जीवन की ओर,नगर के ओम शांति कालोनी के त्रिमूर्ति भवन में आयोजन ब्रम्हाकुमारीस द्वारा



 *बीमारी व समस्याओं का कारण मानव मन का कमजोर व नकारात्मक होना*           

 नवापारा नगर

 वर्तमान समय मानव मन के ज्यादा सोचने की आदत, पढ़ाई का प्रेशर, कार्य का बोझ,  जीवन शैली में बदलाव के कारण मानव मस्तिष्क की शक्तियां तेजी से कमजोर होती जा रही है। उसका मूल कारण है मानव मन का नकारात्मक व कमजोर होने के कारण अनेक मानसिक रोग हाई ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, आंखों से कम दिखना ,इनसोमनिया नींद नहीं आना, डिमनेसिया  भूल जाना, डिप्रेशन ओ सी डी जैसे अनेक रोक बढ़ते जा रहे हैं। इनका उपचार मेडिकल साइंस में भी नहीं है बल्कि हमारे अंदर के आध्यात्मिक साइंस में है। जितना मन के विचारों को शांत, पवित्र सकारात्मक बनाते जाएंगे उतना स्वत रोगों से, समस्याओं से छुट ते जाएंगे।




 यह विचार ब्रहमा कुमारिस के मेडिकल प्रभाग द्वारा तीन दिवसीय आओ चलें आसमां की और, कदम बढ़ाए खुशनुमा जीवन की ओर आयोजित शिविर में इंदौर से पधारे ब्रहमा कुमार नारायण भाई ने कार्यक्रम के प्रथम दिन के उद्घाटन के अवसर पर ब्रहमा कुमारिस के नवनिर्मित विशाल सभागृह में नगरवासियों को संबोधित करते हुए बताया।




 इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र गदिया ने कहा मानव की इच्छाये दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है एक इच्छा पूरी नहीं होती है उससे पहले ही दूसरी इच्छा पैदा कर देते हैं जिससे पहले वाली इच्छा पूर्ण न कर पाने से अनेक जटिल रोग बढ़ते जा रहे हैं इनता उपचार दवाइयों में नहीं है बल्कि ब्रह्मा कुमारिस द्वारा सिखाई जा रहे राजयोग में हैं जिससे मन को शांति व खुशी प्राप्त होती है। जहां दवा काम नहीं करती है वहां दुआएं काम करती है दुआओं लेना ही मानव जीवन का लक्ष्य होना चाहिए ।शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी डोली बोथरा ने कहा कि कोरोना काल मे दवाइयों का सेवन करने के पश्चात भी बीमारियां का निदान नहींहो पा रहा है मैं भी समझ नहीं पा रही हूं कि वास्तव में इन सब बीमारियों का जड़ क्या है, मरीजों की शक्ल इतनी निराशाजनक देखकर मन में यथा हो उठती थी।  लेकिन यह मेरे लिए अभी तक पहेली बनी हुई है। सेवा केंद्र संचालिका ब्रहमा कुमारी पुष्पा बहन ने डॉ राजेंद्र गदिया, हंसराज पारक, समाज सेवी डोली बोथरा, इंदौर से पधारे ब्रहमा कुमार नारायण भाई का शब्दों से स्वागत करते हुए बताया कि यह शिविर जनमानस के विचारों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा, कहते भी है विचारों को बदलो तो सितारे बदल जायेंगे इस तरह एक हमारा सकारात्मक विचार मानव मन की संपूर्ण नकारात्मक व्यक्तित्व को बदल देगा। कार्यक्रम में शहर के काफी संख्या में बुद्धिजीवी समाज सेवी व सामान्यजन उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमारी प्रिया बहन ने किया ।अंत में नारायण भाई ने सभी को गहन शांति की अनुभूति के लिए राजयोग का अभ्यास कराया। आए हुए सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह शिविर 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन साय 7:00 बजे ओम शांति कालोनी के ब्रह्माकुमारिस हाल में सभी के लिए निशुल्क आयोजित किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads