दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
तेजस्वी यादव/छुरा(मुडा़गाँव )
कोरासी-शरदीय दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत खैरझिटी के आश्रित ग्राम ओनवा में रखी गयी थी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भरत दीवान, अध्यक्षता सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा ने किया। विशेष अतिथि बतौर सर्व आदिवासी समाज के प्रांतिय उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य, नीलकंठ सिंह ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक छत्त़र सिंह ठाकुर, सरपंच खैरझिटी बिशाखा /पहाडसिंग ध्रुव,सरपंच रसेला बीरेन्द्र ठाकुर,जरगाँव सरपंच बाबू लाल ध्रुव, पत्तियाँ सरपंच गणेश राम ध्रुव, दुल्ला सरपंच यशवंत ध्रुव, सारागाँव सरपंच हेमंत ध्रुव, मडे़ली सरपंच गजेन्द्र ठाकुर खैरझिटी के उपसरपंच संत राम ठाकुर, छुरा के कबड्डी कोच जब्बार अली खान के कर कमलों से इनाम वितरण किया गया।
विजेता करपीहाबिलासपुर को प्रम पुरस्कार १२०००/रु तथा शील्ड, द्वितिय उप विजेता तोरा को ८०००/रु व शील्ड, तृतीय पुरस्कार टेंगनाबासा को ५०००/रु व शील्ड तथा चतुर्थ पुरस्कार ग्राम मडे़ली को ३०००/रु का चेक व शील्ड प्रदाय किया गया।
विशेष अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि कबड्डी का खेल देश का अति प्राचीन खेल है। इस खेल से हम अपना भविष्य बना सकते हैं। अध्यक्षता कर रहे लेखराज ध्रुवा ने कहा कि गुरूकुल शिक्षा के समय से यह खेल खेला जाता रहा है तन मन के तन्दुरूस्त के लिए बहुत अच्छा है। जिला संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर ने कविता के माध्यम खिलाड़ियों का मन मोह लिया।
वही मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भरत दीवान ने कहा कि हम पहाड़ पर आ गये हमें कोई चिंता नही। उन्होने समाज की ओर से आयोजक समिति को धन राशि दिया।
इस अवसर पर ग्रामीण, क्षेत्र के खिलाडी, दर्शक गण भारी संख्या में उपस्थित थे संचालन लक्षमण वर्मा, शिक्षक राधेश्याम साहू, ने किया।
़