आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
रविवार, 24 अक्टूबर 2021
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..24-10-2021*..🎋
✍🏻अच्छे काम करते रहिये, चाहे कोई तारीफ करे या न करे, मन की संतुष्टि को दूसरो की तारीफ की मोहताज मत बनाइये।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻आदमी जो कुछ भी कमाता है, वह बहुतों के भाग्य का होता है। उसका अपना भाग्य तो उसमें उतना ही है, जितना वह खा पहन लेता है। शेष तो जिन जिन का है, उनके पास पहुंच जाता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*24 अक्टूबर:-*_ अगर हम बार बार कमियो और दोष के बारे में सोचेंगे, चाहे वो अपनी हो या दुसरो की, तो हम उसे खत्म न कर पाएंगे और ही बढ़ा देंगे।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
इस विश्व नाटक में माफी की कोई जगह नहीं... जिसने जो किया है वह उसे *भोगना* ही पड़ता है। स्वयं *ईश्वर* भी हमें *माफी* नहीं दिला सकता। वह केवल माफी का रास्ता बता सकता है। *परिश्रम* हमें स्वयं ही करना पड़ता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति🇲🇰
*ब्रह्मा मुख द्वारा गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l*
♥️मीठे बच्चे तुम्हारा बाप है स्वयं भगवान, परमात्मा I अब तुम महान आत्माओं द्वारा, नजर आनी चाहिए महानता I तुम बच्चों को ही, भगवान बाप दिव्य शिक्षाएं देता I ♥️
⏳जीवन से अब खत्म हो जानी चाहिए, साधारणता I मन वचन कर्म से, दिखाई दे, सदा दिव्यता I जो बच्चा, अपने दिव्य स्वरुप में स्थित रहता l 🚯
🇲🇰दिव्य पिता परमात्मा को, सदा याद करता l उसके हर कर्म इंद्रियों से, नजर आएगी दिव्यता I उसका हर कर्म, नेचुरल श्रीमत प्रमाण ही होता l 📯
🇲🇰वह भी बाप समान मास्टर बन जाता, दाता विधाता वरदाता l फिर वही बनता है, सर्व दिव्य गुणों का देवता l आज भी जिन की जड़ मूर्तियों द्वारा, भक्त अनुभव करते हैं दिव्यता I 🤴🏻
🇲🇰इन सब का आधार है ही, संपूर्ण पवित्रता l जो अभी ही, यह सत्य स्वरूप धारण करता l वह दो युगो तक रहता है, सदा खुश, सदा मुस्कुराता l 😊
🙏🏼ऐसा अभी ही हम आत्माओं को बना रहे हैं, दिव्य बुद्धि वरदाता l मीठे ते मीठे, प्यारे ते प्यारे, अति प्रिय परमात्मा पिता l🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
धन का *दान* करना अच्छा है, परन्तु *पवित्र* दानशील आत्मा बनना और भी अच्छा है। अपनी शक्तियों और गुणों का प्रयोग दूसरों की *उन्नति* हेतु करना चाहिये।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🙏 *ॐ शांति* 🙏
दूसरे अगर *गलती* करते हैं तो उनको गिनने के बजाए उनका विश्वास जीतें, ताकि उनकी *कमजोरियों* को मिटाने में उनको *सहयोग* दे सकें।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article
