आर्थिक तंगी के चलते लकवाग्रस्त ने फांसी लगाकर दी जान,गरीब की गरीबी की सच्ची दास्तान,सिलतरा की घटना
आर्थिक तंगी के चलते लकवाग्रस्त ने फांसी लगाकर दी जान,गरीब की गरीबी की सच्ची दास्तान,सिलतरा की घटना
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
सिलतरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर की मियार से फंदा बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी मृतक ने फांसी क्यों लगाई इसकी गहराई में जाएं तो कारण लकवाग्रस्त होने के बाद से वह मजदूरी नही कर पा रहा था इसलिए आर्थिक तंगी के हालात देख उसने ये कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रमोद पिता सुदामा श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष मूल रूप से मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले का निवासी था और सिलतरा में अपनी पत्नी के व 3 बच्चो ओर सास के साथ रहता था वह मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था लेकिन कुछ साल पहले उसे लकवा मार गया और लकवाग्रस्त होने के बाद से वह मजदूरी का कोई काम नही कर पा रहा था उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी करने लगी जिससे परिवार की दो वक्त की जैंसे तैसे रोजी रोटी चलने लगी लेकिन आर्थिक तंगी बनी रहती थी
लकवाग्रस्त होने के कारण मृतक प्रमोद मेहनत मजदूरी का कोई काम नही कर पा रहा था ओर कल रात उसने पत्नी बच्चो को अपनी सास के कमरे में सोने बोल दिया खुद अकेला अलग कमरे में सो गया सभी के सोने के बाद उसने मियार से फंदा बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी
सिलतरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्ट मार्डम के बाद शव परिवार जनों को सौप दिया।