आंचलिक खबरे
टेंगनाबासा में कृषि /पशु विभाग के द्वारा कुटकुट चुजों का वितरण
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
Edit
टेंगनाबासा में कृषि /पशु विभाग के द्वारा कुटकुट चुजों का वितरण
तेजस्वी यादव/ छुरा
जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र क्रमाँक १८ के आश्रित पंचायत टेंगनाबासा में कृषि /पशु विभाग के द्वारा कुटकुट चुजों का वितरण किया गया।
मुर्गी के चुजों के वितरण क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।
लाभांवित लोगों में शत्रुध्न/अजोरी लिलीयम, चेतन/बुढा़न,पंकज/सेवन ,हरि राम, मोहेन्रद सिन्हा,मुन्ना , टेंगनाबासा सुलेमान, ईस्माईल,कोपेश्वर छुरा,दमेश साहू,मोती राम ध्रुव मडे़ली, पंच राम मोगरा, रुपनाथ बंजारे हरदी को बहुत ही कम अनुदान में कुटकुट चुजो व नि:शुल्क दाना का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभाग के डाँ कूपी शर्मा, संत राम साहू , डगेश्वर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण गण उपस्थित थे।
Previous article
Next article