जब गरियाबंद के पार्षद चाचा मिले राजधानी के महापौर से… - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जब गरियाबंद के पार्षद चाचा मिले राजधानी के महापौर से…

 जब गरियाबंद के पार्षद चाचा मिले राजधानी के महापौर से…



गरियाबंद

पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आबिद ढेबर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर से की सौजन्य भेंट कर ज़िले में  कांग्रेस पार्टी के गतिविधियों पर चर्चा किए, साथ ही पार्षद चाचा के नाम से मशहूर और आम जनता के दिलो में राज करने वाले पार्षद चाचा उर्फ़ रितिक़ सिन्हा जब मिले राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर से पार्षद चाचा ने बतलाया कैसे सरल और सहज व्यक्तित्व है एजाज़ ढेबर जी का उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति उनके कार्य और ऊनके मिलनसार स्वभाव से प्रभिवत हो कर ही वहाँ से बाहर आता है , कैसे वो बड़े से बड़े फ़ैसले मिनटो में के रहे थे हर वर्ग के लोगों से बड़े आसानी से और मुस्करा कर मिल रहे थे उनके समस्याओं का समाधान पल भर में कर देते , मै बरबस उनको देखते रहा और मैंने पूछ ही लिया कैसे आप घंटों बिना थके बिना रुके निरंतर काम कर लेते है , माहपौर जी ने अपने सरल स्वभाव से मुस्कुराते हुए मुझे कहा रितिक ये जो  लोग मुझसे मिलने आते है वे अपने साथ मेरे लिए एक ऊर्जा ले कर आते है ये इनका मेरे प्रति दृढ़ विश्वास है, और वही विश्वास मेरे पूरे शरीर में असीम ऊर्जा का प्रवाह करती है, जिसकी बदौलत ही मै निरंतर जनता की सेवा कर पाता हूँ पार्षद चाचा ने अपने मुलाक़ात का अनुभव साझा करते हुए बतलाया की कैसे इतने बड़े पद पर बैठ कर भी पैरो से ज़मीन ना छोड़ना कैसे सीखे वो है एजाज़ ढेबर , इतने व्यस्त सेडयूल के बाद भी वो गरियाबंद ज़िले से आयी हमारे पूरी टीम से मिले हमारा हाल जाना साथ ही उन्होंने हमें इस बात की समझाइस भी दी हर कार्यकर्ता कितना मज़बूत है कांग्रेस पार्टी के लिए हम सबको एक परिवार की तरह मिलजुल कर रहना है ज़िले में कांग्रेस को एक नई ऊर्जा देना है और पार्टी के कार्यों और योजनाओं को हमें समाज के हर व्यक्ति तक हमें पहूँचना है और साथ ही महापौर ने पार्षद चाचा से कहा अगर हज़ारों की भीड़ ने हमें चुना है।




 किसी कार्य के लिए तो हमें उन हजारों के विशावास पर हमें खरा उतरना होगा हमें अपनी पूरी ऊर्जा मेहनत और लगन के साथ जनता के लिए 24 घंटे समर्पित हो कर कार्य करना होगा उनका आशीर्वाद और हमारे प्रति उनका दृढ़ विश्वास ही हमारी जीवन असली पूँजी है..विशेष रूप से उपस्थित रहे पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आबिद ढेबर पार्षद रितिक सिन्हा मनीष धुर्व योगेंद्र चंद्राकर, अवनीश तिवारी, सफ़ीक खान दौलत मंडावि भीम निषाद दुलेश ध्रुव निरंजन प्रधान तोरण निषाद भोला सिन्हा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads