*राज्य सरकार द्वारा राशन कटौती के विरुद्ध धरना* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राज्य सरकार द्वारा राशन कटौती के विरुद्ध धरना*

 *राज्य सरकार द्वारा  राशन कटौती के विरुद्ध धरना* 



जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 


छत्तीसगढ़ सरकार की कटवा नीति को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए महिमा सागर वार्ड व गोकुलपुर वार्ड में सरकारी राशन दुकान के सामने धरना- प्रदर्शन में  डीपेंद्र साहू ने उपस्थित वार्ड के उपभोगताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये सरकार कटौती की सरकार है वो पहले किसानों के रकबा को काटने का काम किया फिर किसानों को दे जाने वाली अंतर की राशि मे कटौती और गरीब जनता को केंद्र की यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जीके सरकार द्वारा कोई भूखा न रहे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त 5 किलो राशन भेजी गई उसमे भी भूपेश की सरकार कटौती कर उनके अधिकार के चाँवल को खा रही है इसी कड़ी में विजय साहू ने कहा भूपेश वादा खिलाफी की सरकार के साथ साथ भ्र्ष्टाचार करने वाली सरकार बन गई है गरीबो के निवाला छिनने का कार्य कर केंद्र से भेजे जाने वाली गरीबो के लिए भेजी गई चाँवल में भी भस्ट्राचार कर रही है आगे ज्ञानीराम रामटेके ने भूपेश सरकार का न तो विकास में ध्यान  न ही लोक कल्याण में ध्यान है सिर्फ उन्हें अपनी कुर्सी की चिंता है वो तो अपने ही मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रति भी वादाखिलाफी कर रहे वो जनता को क्या छोड़ेंगे ऐसे  संकुचित मानसिकता की सरकार को गरीब जनता जरूर सबक समय आने पर सिखाएगी ! 



   कार्यक्रम में लोगो की नाराजगी आक्रोश  साफ साफ दिख रहा था कार्यक्रम समापन में सबका आभार शिवदत्त उपाध्याय,सूरज साहू व महेश साहूजगदीश जोशी ने संयुक्त रूप से किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads