आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..10-10-2021*..🎋


✍🏻जब हम ह्रदय से अपनी ही बुराई कमी को स्वीकार कर लेते हैं, तो उसी क्षण हम उससे मुक्त हो जाते है, क्योकि स्वीकार में मुक्ति है और निषेध में बन्धन है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃



♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
  💥 *विचार परिवर्तन*💥

✍🏻जीवन वो रंगमंच हैं जहाँ किरदार को खुद पता नहीं कि, अगला दृश्य क्या होगा, इस लिये अभी जिस पल में हो, उसे खुल कर जी लो।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*10 अक्टूबर:-*_ अगर कोई हमे दुःख देता है तो हमे दुखी नही होना दुःख लेके विश्व के शांतिमय वायुमंडल को दुखी नही करना है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
♥️ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा निराकार शिव भगवानुवाच l♥ 

🧡आत्मा परमात्मा का अविनाशी संबंध है, स्नेह और सुख संपन्न l इसलिए दो युगों से रहा है आत्माओं को, मीठे परमात्मा पिता से मिलने का आकर्षण l आत्मा परमात्मा का सृष्टि पर, जब फिर से होता है मिलन l ❣️

🚡तब उस परम पवित्र परमात्मा के ज्ञान शक्ति और प्यार से, आत्माएं बन जाती है तृप्त पावन l फिर इसी अवस्था से दो युगो तक  चलता है, देवी देवताओं का जीवन l 🛕

🚑आत्माओं के पवित्रता और शुद्धता की धारणा से, संसार भी बन जाता है खुशबूदार चंदन l सदा निरोगी रहता है, देवी देवताओं का पावन तन l बेशुमार होता है वहां, हीरे मोती और सोने का धन l🌄 

⛱️सदा सुगंधित फूलों से खिला हुआ है वह, संसार चमन l फिर से प्रिय भारत को यह सर्वोच्च भाग्य देने, भारत में आए हैं भगवन l ⚓

✈️अब तोड़कर सारे विकारी बंधन, अपने अति प्रिय, मीठे परमात्मा पिता से करलो मंगल मिलन l उनकी मीठी याद में रहो, सदा होकर मगन l जल  जाएगा फिर पांच विकारों का रावण l 🗿

🌋यही है भारत का और भारतवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन l जिसने विकारी पतित बनाकर, सभी का कर दिया है पतन l 🌌

🚨अभी इस दशहरे में, अंदर बैठे हुए रावण का करो दहन l फिर से 21 जन्म सारे विश्व पर राज्य करोगे, पूज्य देवी देवता बन l🎡
🙏 *ॐ शांति* 🙏

समाज की *आध्यात्मिक* उन्नति ही *वास्तविक* जन कल्याण है, क्योंकि आध्यात्म ही मनुष्य को जीवन के वास्तविक *महत्व* व *लक्ष्य* से परिचित करवाता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐




*💫 सावधान, यात्रा बहुत छोटी है....*

✍️.....एक बुजुर्ग महिला बस में यात्रा कर रही थी। अगले पड़ाव पर, एक क्रोधी युवती बस में चढ़ गई और बुजुर्ग महिला के बगल में बैठ गई। उस क्रोधी युवती ने अपने  बैग से कई बार  बुजुर्ग महिला को चोट पहुंचाई।
*जब उसने देखा कि बुजुर्ग महिला चुप है, तो पास बैठी एक युवती ने पूछा कि जब उसने अपने बैग से आपको मारा तो आपने शिकायत क्यों नहीं की। इस पर बुज़ुर्ग महिला ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, इसमें असभ्य होने की या इतनी तुच्छ बात पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मुझे पता है, मेरी यात्रा बहुत छोटी है। मैं अगले पड़ाव पर उतरने जा रही हूं।
*वास्तव* में उस बुजुर्ग महिला का यह उत्तर सोने के अक्षरों में लिखे जाने के योग्य है। *इतनी तुच्छ बात पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि "हमारी यात्रा बहुत छोटी है", और कुछ समय का ही साथ है ।*

हम में से प्रत्येक को यह समझना चाहिए कि इस दुनिया में हमारा समय इतना कम है, कि इसे बेकार तर्कों, ईर्ष्या, दूसरों को क्षमा न करने, असंतोष और बुरा व्यवहार करना, मतलब समय और ऊर्जा की एक हास्यास्पद बर्बादी है।

*🔸क्या किसी ने आपका दिल तोड़ा, शांत रहें। यात्रा बहुत छोटी है।*
*🔸क्या किसी ने आपको धोखा दिया, अपमानित किया, धमकाया, तनावग्रस्त न हों, नज़रंदाज़ करे, यात्रा बहुत छोटी है।*
*🔸क्या किसी मित्र या पड़ोसी ने ऐसा व्यवहार किया जो आपको पसंद नहीं , शांत रहें। उसकी ओर ध्यान मत दो, माफ कर दो। यात्रा बहुत छोटी है।*
*🔸हमारी यात्रा की लंबाई कोई नहीं जानता। कोई नहीं जानता कि यह अपने पड़ाव पर कब पहुंचेगी। आपसी साथ की यह यात्रा बहुत छोटी है, न जाने कब बिछड़ना पड़ जाए। कल जिन्हें याद करके आंखों में आंसू आ जाए, क्यों ना उन्हें आज जीते जी अपना लें, उन्हें प्यार और सम्मान देकर स्वयं भी इसके अधिकारी बने!*

आइए, हम दोस्तों और परिवार की सराहना करें, हम आदरणीय, दयालु और क्षमाशील बनें। *क्योंकि हमारी यात्रा बहुत छोटी है।*। हमें हमेशा इस बात का स्मरण रहे। *हमारी यात्रा बहुत छोटी है*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads