आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..11-10-2021*..🎋
✍🏻हमारे मूल्यवान आभुषण दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन हमारे द्वारा धारण किए गए जीवन मूल्य दूसरों को सदैव प्रेरित करेंगे।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻सुंदरता और सरलता की तलाश चाहे हम सारी दुनिया घूमके कर ले, लेकिन अगर वो हमारे अंदर नहीं तो फिर सारी दुनिया में कंही नहीं हे।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*11 अक्टूबर:-*_ नम्र बनने का अर्थ ये नही होता के आप सामनेवाले व्यक्ति के सभी अनावश्यक बातो को माने, इसके लिए हर कदम पर सत्यज्ञान की जरुरत है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
स्वर्ग किसी दूसरे ग्रह की दुनियां नहीं, इस धरा पर रहने वाले लोगों की मनोस्थिति नर्क या स्वर्ग निर्धारित करती है। जब यहां पर रहने वाला प्रत्येक मनुष्य ज्ञानी है... तो स्वर्ग, और हर एक के अज्ञान अंधेरे में खो जाने से धरा *नर्क* बन जाती है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
♥️ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा निराकर शिव भगवानुवाच l ♥
🛐अभी विश्व ड्रामा की निश्चित भावी है, विश्व का महाविनाश होना l फिर से सत्य पवित्र, एक देवी देवता धर्म की स्थापना l इसी कार्य अर्थ होता है, भगवान ❤🔥
🛕बाप का प्रिय भारत में आना l भारतवर्ष ही स्वर्ग था,और फिर से भारत को ही है बनना l जिन भारत वासियों ने, भारत में आए हुए भगवान को पहचाना l ⛱️
🕉️उनकी सर्वोच्च श्रीमत को दिल से माना, और उस पर सीखा है चलना l निश्चित है उनका, पावन देवी देवता बनना l अब मीठे बाबा की याद से, अपने पाप कर्मों का नाश करना l 🚨
🚡जिससे हम आत्माएं बन जाएगी, संपूर्ण पवित्र सोना l अभी इस पुरुषार्थ में, तीव्रता लाना l अब वक्त का नहीं है, कोई भी ठिकाना l यह दिन प्रतिदिन है, नाजुक होना l ♻️
✡️ज्ञान के आधार से, समय को समझना और समझदार बनना l मीठे बाबा की याद को ही, अपना जीवन आधार बनाना l बाकी सब आधारों को है टूटना l⚓
🔅अब हर बात से है, न्यारा रहना l तभी होगा, न्यारे बाप के सदा साथ रहना l इसमें ही है, कल्प भर का, संपूर्ण कल्याण अपना l♻️
🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁
अनमोल वचन :
यह सच है कि हमें अपने कर्मों द्वारा सबको खुश व संतुष्ट करना है...पर कुछ लोग फिर भी अपने संस्कारों वश हमसे असंतुष्ट रहते हैं तो उनको प्रभु के हवाले कर देना चाहिए क्योंकि उनका हम कुछ नहीं कर सकते।
🙏ॐ शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁
🙏 *ॐ शांति* 🙏
कर्म मतलब आपके बोलने व करने के पीछे की सोच व भाव! कई बार हम बहुत अच्छा *बोलते* व *करते* हैं पर उसके पीछे का भाव *स्वार्थ* का होता है, तो याद रखें *फल* भी वैसा ही मिलेगा। तभी कहते हैं जैसी श्रद्धा वैसा फल! श्रद्धा अर्थात भाव... फिर वो चाहे *भगवान* के लिये हो या *इंसान* के लिये...
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article