*बिना वेतन के निस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति हैं मितानिन बहनें : चंद्रशेखर साहू*
*बिना वेतन के निस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति हैं मितानिन बहनें : चंद्रशेखर साहू*
*राजिम :-*
मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामनगर में मितानिनों का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर मितानिनें गदगद हो गई। मितानिनों की कार्य को प्रशंसा करते हुए श्रीफल व साड़ी उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मितानिनों को वेतन नहीं दिया जाता है,ये केवल सामाजिक सेवा व प्रोत्साहन राशि पर ही लोगों की मदद करती हैं। मितानिनों की कार्यशैली से समाज में परिवर्तन भी देखा जा रहा है एवं समाज में उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। गांव में मितानिनों को कई तरह के कार्य करने होते है जैसे-जचकी,टीकाकरण,बच्चों का वजन करना,आहार की जानकारी देना,नवजात के सात लक्षण इसके अतिरिक्त मलेरिया,दस्त,निमोनिया,बीमार नवजात,टीवी,कुष्ठ,पीलिया,कुपोषण,कृमि,गर्भवति पंजीयन,प्रसव पूर्व चार जांच,संस्थागत प्रसव,महिलाओं की खास समस्याएं सहित शासन-प्रशासन का कार्य भी निस्वार्थ भाव से करतीं हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य बनता है।
वही जनपद सभापति ने कहा कि मितानिन बहनो का काम समाजसेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य,जो दिन रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है।वही सरपंच दुर्गाछन्नू साहू ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है।सभी अतिथियों ने मितानिन श्रीमती सुशीला वर्मा,श्रीमती केशर बाई,श्रीमती रामकुमारी वर्मा, श्रीमती पुष्पा वर्मा,श्रीमती कुमारी वर्मा का सम्मान किया ।इस अवसर पर पंचगण त्रिवेणी वर्मा,राजू शर्मा,पवन साहू,रीना सेन,रमा यादव,छन्नू साहू,पंचायत सचिव सुरेंद्र साहू,कोमल साहू,कम्प्यूटर ऑपरेटर दुष्यंत साहू,गैतम पटेल सहित पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।
