*भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में भी भूमिका निभाने लगा हीरा ग्रुप,गौठान में खाद गोदाम एवं कार्यालय को भूमिपूजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में भी भूमिका निभाने लगा हीरा ग्रुप,गौठान में खाद गोदाम एवं कार्यालय को भूमिपूजन*

 *भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में भी भूमिका निभाने लगा हीरा ग्रुप,गौठान में खाद गोदाम एवं कार्यालय को भूमिपूजन*



     सुरेन्द्र जैन / धरसीवां

कहते हैं सरकार बदलने से धीरे धीरे बहुत कुछ बदलने लगता है शायद इसीलिए कल तक जिस ओधोगिक क्षेत्र के आसपास लगे ग्रामीण अंचलों में सामुदायिक विकास के कोई बेहतरीन कार्य दिखाई नहीं देते थे अब वहां धीरे धीरे गांवो के विकास में बड़े बड़े उधोग भी स्वयं आगे होकर जनहित में गांवो के विकास के कार्य कराने लगे हैं गांवो के विकास में इन दिनों अग्रणी रूप से कार्य कर रही हीरा ग्रुप की इस्पात गॉदावरी ने अब राज्य की भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गौधन न्याय योजना गौठानो के विकास में भी सहयोग करना शुरू किया है  गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा द्वारा ग्राम पंचायत मोहदी में स्थित गौठान में खाद गोदाम एवं ऑफिस भवन निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन कराया गया है।

   गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहदी में स्थित गौठान में खाद गोदाम एवं ऑफिस भवन का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसका आज भूमि पूजन ग्राम पंचायत मोहदी के जनप्रतिनिधियों एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोहदी की ओर से श्री श्रीराम साहू (सरपंच), श्री आशाराम साहू ( उपसरपंच), श्री जागेश्वर साहू, एवं पंचगण श्रीमती विमला वर्मा, श्रीमती नीरू साहू, गौरी वर्मा, श्रीमती वीणा साहू, श्रीमती मीता धीवर, श्रीमती द्रौपती साहू, श्रीमती दुलारी साहू, श्रीमती भगवती वर्मा, श्री देवचरण लहरी एवं श्री मनीष धीवर (गौठान समिति अध्यक्ष), श्री नरसिंग वर्मा एवं श्री भावगत धीवर (गणमान्य नागरिक) एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड की ओर से श्री मंसूर अली अहमद, उपाध्यक्ष (एचआर एवं प्रशासन), सुश्री योगिता रावत, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), श्री एम. हरी कृष्णा, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमलेश्वर साहू, वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर), श्री रोहित कुमार साहू वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर), श्री एलएस चुरेन्द्र, वरिष्ठ अभियन्ता (सिविल) उपस्थित थे ।


ग्राम पंचायत के सरपंच श्री श्रीराम साहू ने बताया कि गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जाना जाता है। और यह कार्य भी समाज के कल्याण में सहायक है। गौठान में बहुत समय से एक भंडारण कक्ष और ऑफिस भवन की जरूरत थी। इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों मोहदी (धरसीवां ) की ओर से गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads