बंजारी धाम में श्रीमद देवी भागवत के दूसरे दिन कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु
बंजारी धाम में श्रीमद देवी भागवत के दूसरे दिन कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु
सुरेन्द्र जैन /धरसीवां
मां बंजारी धाम खपरी मढ़ी में श्री मद देवी भागवत कथा को सुनने आज दूसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और भागवत कथा का श्रवण किया
आज श्रीमद् देवी भागवत कथा के दूसरे दिन मां परांबा कथा श्रवण किया जिसमे आचार्य श्री चंदन प्रसाद शर्मा ने भक्त और भगवान को कथा के माध्यम से समझाया और कहां हिन्दू धर्म भागवत कथा का पाठ जरुर सुनना चाहिए भागवत कथा सुनने से मनुष्य जीवन में एक नया ऊर्जा का संचार होता है ।
यह श्रीमद देवी भागवत कथा क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द शर्मा परिवार के द्वारा आयोजित हैं और उन्होंने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में है क्षेत्रवासी आकर भगवत कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं। यह कथा 22 से 30 नवंबर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 चलेगी ।
आज भागवत कथा में मंदिर समिति सदस्य
सहित विधायक लक्ष्मी ध्रुव , रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधो राम वर्मा, ओ पी शर्मा , महेश शर्मा, राजेश शर्मा, हर्षित शर्मा,लुमन वर्मा,प्रकाश सागरवंशी, राजेंद्र साहू, सौरभ मिश्रा, बबलू भाटिया, सन्नी शर्मा,खूबी डहरिया, नीलेश चंद्रवंशी, राजकुमार ठाकुर,और खपरी ग्राम सेवा समिति जशगीत प्रस्तुत किया और इस अवसर में भारी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालुगण ने धर्म लाभ अर्जित किया।
