आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..23-11-2021*..🎋


✍🏻और चाहिए, -यह एक ऐसा शब्द है, जिसका कोई अंत नही होता, जबकि सन्तुष्टता या तृप्ति एक ऐसा भाव है, जिससे ज्यादा कोई अमीर नही होता।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃



♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻खुश रहने का एक सीधा सा मंत्र:- कौन क्या कर रहा हैं? कैसे कर रहा हैं? क्यों कर रहा हैं? इससे आप जितना दूर रहेंगे अपने मन की शांति के उतने ही करीब रहेंगे।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻



💦💧💦💧💦

*जरूरी नही सभी लोग* 

*आपको समझ पाए*

*तराजू सिर्फ* 

*वजन बता सकता है* 

*क्वालिटी नही* 

*सुप्रभात*

💦💧💦💧💦


🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे शुभ भावना शुभकामना से संपन्न हो, हर संकल्प तुम्हारा l इसी सेवा से परिवर्तन होगा आत्मा, प्रकृति, और संसार सारा l 🌏

⌚अभी अंतिम सेवा का होगा, यही नजारा l इसी सूक्ष्म और श्रेष्ठ सेवा के आधार से होगा, भविष्य में श्रेष्ठ संबंध तुम्हारा l पर दर्शन पर चिंतन करने वालों में, अभी तक है ज्ञान अधूरा l पहले से ही रिकॉर्ड है, यह ड्रामा सारा l 🧭

🌏अभी निरंतर, शुभ भावना शुभकामना युक्त हो, संकल्पों की धारा l फिर हर एक होगा, एक दूसरे को अति प्यारा l यहीं से शुरू होगा, सुखमय संसार हमारा l अभी सभी का हिसाब किताब, होना है पूरा l 🪔

☺️सभी आत्माओं को होना है, देह और देह के कर्म बंधनों से न्यारा l शुभ भावना शुभकामना और दुआ ही मिले, सभी को हमारे द्वारा l☺️

😁 मीठे बच्चे विशाल आसमान जैसा हो दिल तुम्हारा, जिस दिल में बसा हो, हर आत्मा सितारा l भगवान बाप समान दिल में हो, रहम,क्षमा और प्रेम भरा l 🌹

🇲🇰यही चाहता है तुम बच्चों से, विश्व सारा l फिर दिल से स्वागत करेगी तुम्हारा, सारी आत्माएं, और यह वसुंधरा l फिर से आएगा धरा पर, अपना संसार सुनहरा l🤗
🙏 *ॐ शांति* 🙏

चलने वाले पैरों में कितना फर्क होता है... एक आगे तो दूसरा पीछे। लेकिन न कभी आगे वाले को *अभिमान* होता है और न ही पीछे वाले *अपमान* ... क्योंकि उन्हें पता होता है कि कुछ ही समय में स्थिति बदलने वाली है। इसी को *जीवन* कहते हैं।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*23 नवंबर:-*_ बार बार स्वयम की तुलना दुसरो से करते रहने से खुद के गुण ओर विशेषता छिप जाती है, इसलिए खुद के महत्त्व को पहचाने।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
           ओम शांति
*खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं ।*
*जिसे भी देखो परेशान बहुत है ।।*
*करीब से देखा तो निकला रेत का घर ।*

*मगर दुर से इसकी शान बहुत है ।।*
*कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं ।*

*मगर आज झुठ की पहचान बहुत है ।।*

*मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी ।*

*यु तो कहने को इन्सान बहुत हैं ।।*      ॐ शान्ति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸
        ॐ शांति
*मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूँ कि.....जिन्होंने मुझे चोट दी है मुझे उन्हें चोट नहीं देनी है।* 
*मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूँ कि.....शायद सबसे बड़ी समझदारी का लक्षण भिड़ जाने के बजाय अलग हट जाने में है।*
      ओम शांति
🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
        ॐ शांति
*अपने साथ हुए प्रत्येक बुरे बर्ताव पर प्रतिक्रिया करने में आपकी जो ऊर्जा खर्च होती है वह आपको खाली कर देती है और आपको दूसरी अच्छी चीजों को देखने से रोकती है।* 
*मैं हर आदमी से वैसा व्यवहार नहीं पा सकूंगा जिसकी मैं अपेक्षा करताहूँ।*        ओम शांति
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️

अनमोल वचन:

जो व्यक्ति संसार की इस सच्चाई को समझ लेता है, और खुद को इसके अनुसार ढाल लेता है,वह सहनशील ,बुद्धिमान,धार्मिक सदाचारी चरित्रवान एवं सुखी होता है। जो व्यक्ति संसार की इस सच्चाई को समझता नहीं,  समझना चाहता नहीं, अथवा समझ कर भी स्वीकार नहीं करता, इस सच्चाई के विरुद्ध मन में बड़ी-बड़ी इच्छाएं रखता है, वह व्यक्ति असहनशील, क्रोधी,असंयमी ,लोभी, झगड़ालू ,स्वार्थी एवं सदा दुःखी रहता है। अब दोनों रास्ते आपके सामने हैं।आप बुद्धिमान हैं,जो रास्ता आपको अच्छा लगे, उस पर चलें।

🙏ओम् शांति🙏

🦚आपका दिन शुभ हो🦚

☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

♥ मीठे बच्चों बेहद विश्व ड्रामा में ऑल राउंड पार्ट बजाया तुमने, हीरो हीरोइन बनकर l 👼

🎯अभी आए हो, अंत और आदि के, पुरुषोत्तम संगम युग पर l मैं भगवान बाप, इसी समय धरती पर आकर l 🥨

👺जो आत्माएं नेगेटिव पार्ट बजा रही है, माया रावण के वश होकर l देह अभिमान में आकर, पतित विकारी बनकर l वह फिर से पावन बनती है, चलकर मेरी ही श्रीमत  पर l ☺️

🍁अभी मुझ परमात्मा की श्रीमत है, एक मुझे ही याद कर l मेरी याद से ही, पवित्रता की लाइट माइट धारण कर l 🧒🏼

🌏फिर से बन सकते हो, विश्व ड्रामा के हीरो एक्टर l भारतवर्ष में जिन देवी देवताओं की पूजा करते हैं, मंदिर बनाकर l वही थे इस सृष्टि रूपी ड्रामा के, हीरो हीरोइन एक्टर l 🤗

🌱मैं परमात्मा हूं इस ड्रामा का, मुख्य एक्टर, डायरेक्टर l मेरी ही याद से, सर्वोच्च बनते हैं, तुम्हारे कैरेक्टर l जिस पवित्र कैरेक्टर का, आज भी गायन पूजन करते हैं, पतित आत्माएं भक्त बनकर l ⭐

☺️अब भक्त से मेरा बच्चा बनो, पवित्रता को धारण कर l फिर से सारे विश्व पर राज्य करोगे, पावन देवी देवता बनकर l 🍁

🪔फिर से नई दुनिया स्वर्ग की स्थापना, और इस पतित पुरानी दुनिया का महाविनाश करता हूं मैं, ब्रह्मा तन में आकर l 

🌹जो करना है अभी कर, कल जाना है सभी को, मुक्तिधाम घर लौट कर l👼 

🤗फिर से वही आएंगे, दो युगो के लिए पावन धरती पर l जो पावन बने हैं, मुझ परमात्मा की श्रीमत पर l अभी ही, खुद की तकदीर का फैसला, खुद ही कर l🌹


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads