*14 दिसम्बर को आरंग के भैसा परिक्षेत्र में सतनाम शोभा यात्रा बाईक रैली*
*14 दिसम्बर को आरंग के भैसा परिक्षेत्र में सतनाम शोभा यात्रा बाईक रैली*
आरंग
भैसा परिक्षेत्र में 14 दिसम्बर को बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वी जयंती के पूर्व भव्य सतनाम शोभा यात्रा निकली जा रही है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनाम शोभायात्रा निकाला जायेगा । सतनामी समाज के युवाओ द्वारा भैसा परिक्षेत्र ब्लॉक आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में युवाओ को समाज के मुख्य धाराओं में जोड़कर सामाजिक दायित्वों का सक्रिय रुप से निर्वहन करने एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के 265 वी जयंती के पूर्व 14.12.2021 दिन मंगलवार प्रातः 10:00 बजे से भव्य शोभायात्रा बाइक रैली सतनाम भवन बस स्टैंड भैंसा स्थित गुरुद्वारा में पूजा अर्चना कर समाज प्रमुखों द्वारा श्वेत ध्वज दिखाकर शोभा यात्रा प्रारंभ किया जाएगा जो भैसा से ग्राम खपरीपुरीधाम , मजीठा, भटिया, लांजा ,परसवानी, खोरसी, अछोली, सेजा, डुम्हा ,भंडारपुरीधाम, कुलीपोटा, भैंसमुड़ी, कर्मा, घोरभट्टी, देवरतिल्दा , होते हुए ग्राम पंडा परसवानी तक भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा। सतनामी समाज के युवा समाजिक कार्यकर्ता शेखर नारंग ने सभी सर्व समाज से सहयोग प्रदान करने एवं शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील किया है।