27 सीजी बटालियन एनसीसी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव ,जल संरक्षण व नदी उत्सव रैली का किया आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

27 सीजी बटालियन एनसीसी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव ,जल संरक्षण व नदी उत्सव रैली का किया आयोजन

 27 सीजी बटालियन एनसीसी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव ,जल संरक्षण व नदी उत्सव रैली का किया आयोजन




राजिम

भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में 27 सी जी बटालियन एन सी सी विभाग के सी ओ श्री चेतन गुरबख्श एवं ऐडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल श्री राजवीर सिंह के दिशा निर्देशन में नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पान्डेय शा उ मा विद्यालय के एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन में एन सी सी कैडेटों व विद्यालयीन छात्रों द्वारा जल संरक्षण, नदी की स्वच्छता व सुरक्षा तथा पानी के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने एवं जल की बचत पर जनजागरण के उद्देश्य से रैली निकालकर संदेश दिया गया तथा नदी उत्सव का आयोजन के अंतर्गत त्रिवेणी संगम राजिम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग किया गया । 




छत्तीसगढ़ के प्रयाग व विख्यात तीर्थ स्थल के तट पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रविन्द्र चौबे जल संसाधन मंत्री तथा अमितेष शुक्ला पूर्व पंचायत मंत्री के करकमलों से हुआ । नगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं सभी विभागों के अधिकारियों सहित विद्यालय के शिक्षक, एन सी सी कैडेट व छात्रों ने लोक कलाकारों के सांस्कृतिक नृत्य व महानदी आरती का आनंद लिया । कार्यक्रम में विद्यालय से प्राचार्य बी एल ध्रुव,प्रधान पाठक अजय गिरी गोस्वामी , सुभाष शर्मा संकुल समन्वयक,व्याख्याता आर के यादव, एम एल सेन, संतोष सूर्यवंशी, समीक्षा गायकवाड़, गोपाल देवांगन, शिखा महाडिक क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षक एन एल साहू, एन आर साहू व कार्यालय स्टाफ राकेश ठाकुर, सेवन यादव सहित छात्रों ने उपस्थिति दी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads